नयी दिल्ली: सरकार ने स्वीडन की फर्निचर क्षेत्र की कंपनी आइकिया के भारत में 10,500 करोड़ रपये के निवेश प्रस्ताव को आज औपचारिक रुप से मंजूरी दे दी. आइकिया देश में एकल ब्रांड स्टोर्स स्थापित करने पर यह निवेश करेगी. इन स्टोर्स में फर्नीचर और साज.सज्ज उत्पाद बेचे जाएंगे.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आइकिया का जो भी प्रस्ताव था उसे मंजूरी मिल गई है.’’ आइकिया ने अगले 10 साल में 10,500 करोड़ रपये के निवेश से भारत में 10 फर्निशिंग एवं होमवेयर स्टोर्स खोलने का प्रस्ताव किया है.
बाद में कंपनी की योजना 15 और स्टोर्स खोलने की है. वैश्विक फर्निचर कंपनी को अपने एकल ब्रांड स्टोर्स कैफे तथा रेस्तरां चलाने की भी अनुमति मिली है. लेकिन वह पैकेटबंद खाद्य उत्पाद नहीं बेच पाएगी.
आइकिया अपने रेस्तरां कैफे में खाद्य एवं बेवरेज बेच सकेगी. विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) आइकिया के प्रस्ताव को पहले ही मंजूरी दे चुका है. चूंकि कंपनी का प्रस्ताव 1,200 करोड़ रपये से अधिक का था इसलिए इस पर सीसीईए की मंजूरी जरुरी थी.
सरकार द्वारा एकल ब्रांड खुदरा क्षेत्र में विदेशी निवेश की अनुमति दिए जाने के बाद आइकिया का निवेश अभी तक का सबसे बड़ा निवेश होगा.
आइकिया ने अपने प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद कहा कि यह एक सकारात्मक घटनाक्रम है. कंपनी ने वादा किया है कि वह बेहतर गुणवत्ता के होम फर्निशिंग उत्पाद सस्ती कीमत पर उपलब्ध कराएगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.