मुंबई : देश का विदेशी मुद्रा भंडार 14 नवंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान 41.94 करोड डॉलर बढकर 315.55 अरब डॉलर हो गया. इस वृद्धि का कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों में वृद्धि होना है.
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा आज जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार इससे पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 77.84 करोड डॉलर घटकर 315.13 अरब डॉलर रह गया था. रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 42.27 करोड डॉलर बढकर 290.062 अरब डॉलर हो गयी.
विदेशी मुद्रा भंडार में रखे यूरो, पौंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की विनिमय दर में आने वाली घटबढ सभी को शामिल करते हुये डालर में बताया जाता है. सोने में तेजी के बावजूद देश का स्वर्ण आरक्षित भंडार 19.738 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित रहा.
रिजर्व बैंक के आंकडों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में विशेष निकासी अधिकार भी 24 लाख डॉलर घटकर 4.229 अरब डॉलर रह गया जबकि आईएमएफ में देश का मुद्रा भंडार नौ लाख डॉलर घटकर 1.521 अरब डॉलर रह गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.