मुंबई : बंबई स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक एशियाई क्षेत्र में मिले-जुले रझान के बीच आज का शुरुआती कारोबार करीब 130 अंक लुढ़क गया.
बैंकिंग, सूचना प्रौद्योगिकी और तेल एवं गैस क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में बिकवाली के नेतृत्व में 30 शेयरों वाला सूचकांक आज कारोबार शुरु होने के कुछ मिनट बाद 130.56 अंक या 0.70 प्रतिशत लुढ़ककर 18,643.68 पर पहुंच गया जो पिछले सत्र में 54.95 अंक लुढ़ककर बंद हुआ था.
इसी तरह नैशनल स्टाक एक्स्चेंज का सूचकांक निफ्टी भी आज के शुरआती कारोबार में 35.80 अंक या 0.63 प्रतिशत गिरकर 5,631.85 के स्तर पर आ गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.