मुंबई: वैश्विक बाजारों में तेजी के रख और कंपनियों की बेहतर आय के बीच एफएमसीजी और रीयल्टी शेयरों में लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 101 अंक के सुधार के साथ बंद हुआ.
पिछले सत्र में 120 अंक गंवाने वाला सेंसेक्स आज 101.78 अंक उपर यानी 0.52 प्रतिशत बढ़कर 19,387.50 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 32.65 अंक मजबूत होकर 5,904.10 अंक पर जा टिका. ब्रोकरों ने कहा कि हिंदुस्तान युनिलीवर, हीरो मोटोकार्प, आईसीआईसीआई बैंक और मारति सुजुकी के बेहतर तिमाही नतीजों से कारोबारी धारणा में सुधार आया. साथ ही विदेशी बाजारों से तेजी के रख से भी बाजार की धारणा को बल मिला. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने कहा है कि भारत की जीडीपी 2013 में सुधरकर 5.7 प्रतिशत और अगले साल इसके 6.2 प्रतिशत पर पहुंचने की संभावना है. इससे भी बाजार की धारणा में सुधार आया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.