19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचपी दो टुकड़ों में बंटी,5000 नौकरियों पर खतरा

न्यूयार्क : दुनिया में अपने प्रोडक्ट के नाम से पहचान बनाने वाली कंपनी एचपी 5,000 नौकरियां समाप्त कर सकती है. HP- Hewlett-Packard (कंपनी) ने बेहतर मुनाफे और अच्छे नतीजों को लिए अपने काम दो हिस्सों में बांटने का फैसला करने के बाद यह निर्णय लिया गया. एचपी ने कहा कि शेयर होल्डर दोनों ही कंपनियों […]

न्यूयार्क : दुनिया में अपने प्रोडक्ट के नाम से पहचान बनाने वाली कंपनी एचपी 5,000 नौकरियां समाप्त कर सकती है. HP- Hewlett-Packard (कंपनी) ने बेहतर मुनाफे और अच्छे नतीजों को लिए अपने काम दो हिस्सों में बांटने का फैसला करने के बाद यह निर्णय लिया गया.

एचपी ने कहा कि शेयर होल्डर दोनों ही कंपनियों में अपने पैसे लगा सकते हैं. यह टैक्स फ्री ट्रांजेक्शन होगा जो अगले साल से आरंभ होगा. एचपी की ये दोनों कंपनियां अलग-अलग कार्य को संपादित करेंगी.
एक तो कम्यूटर और उससे जुड़े उत्पाद जैसे प्रिंटर संबंधी बिजनेस और दूसरा तकनीकी सेवाएं पर फोकस करना जैसा कि डेटा स्टोरेज, सर्वर और सॉफ्टवेयर.
अमेरिका के शहर पालो आल्टो में एक कार गैरेज शुरू होकर दुनिया की बड़ी कंपनियों में शुमार होने वाली कंपनी है. 2007 से ही कंपनी पीसी बनाने की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार है.
इसके बादजूद कंपनी की वित्तीय स्थिति अच्छी नहीं है. बिक्री में कमी के कारण कंपनी को हजारों कर्मचारियों की छंटनी करनी पड़ी. ऐसा उपभोक्ताओं के रुझान में आए बदलावों के कारण हुआ है. अब उपभोक्ता मोबाइल का इस्तेमाव ज्यादा करने लगे हैं.
कंपनी के मुताबिक कंप्यूटर संबंधी सेवा आईएनसी के नाम से करेगी और तकनीकि सेवा संबंधी सेवा एचपी के सर्विस बिजनेस एंड एंटरप्राइज के नाम से. एचपी एंटरपाइजेज के सीईओ MEG Whiteman होंगे और आईएनसी के सीओ Dion Weisler होंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें