न्यूयार्क :HP-Hewlett-Packard(कंपनी) ने बेहतर मुनाफे और अच्छे नतीजों को लिए अपने काम दो हिस्सों में बांटने का फैसला किया है. एक तो कम्यूटर और उससे जुड़े उत्पाद जैसे प्रिंटर संबंधी बिजनेस और दूसरा तकनीकी सेवाएं पर फोकस करना जैसा कि डेटा स्टोरेज, सर्वर और सॉफ्टवेयर.
अमेरिका के शहर पालो आल्टो में एक कार गैरेज शुरू होकर दुनिया की बड़ी कंपनियों में शुमार होने वाली कंपनी है. 2007 से ही कंपनी पीसी बनाने की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार है.
इसके बादजूद कंपनी की वित्तीय स्थिति अच्छी नहीं है. बिक्री में कमी के कारण कंपनी को हजारों कर्मचारियों की छंटनी करनी पड़ी. ऐसा उपभोक्ताओं के रुझान में आए बदलावों के कारण हुआ है. अब उपभोक्ता मोबाइल का इस्तेमाव ज्यादा करने लगे हैं.
कंपनी के मुताबिक कंप्यूटर संबंधी सेवा आईएनसी के नाम से करेगी और तकनीकि सेवा संबंधी सेवा एचपी के सर्विस बिजनेस एंड एंटरप्राइज के नाम से. एचपी एंटरपाइजेज के सीईओ MEG Whiteman होंगे और आईएनसी के सीओDion Weislerहोंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.