नयी दिल्ली : वैश्विक तेजी के बीच स्टाकिस्टों की लिवाली के चलते दिल्ली आलौह धातु बाजार में आज चुनिंदा बेसमेटल में दो रुपये किलो की तेजी दर्ज की की गयी. लंदन मेटल एक्सचेंज में अल्यूमीनियम में तीन माह के डिलीवरी सौदे बढकर 2106.75 डालर प्रति डालर प्रति टन बोले गये.
अल्यूमीनियम अनगाट,शीट कर्टिंग,वायर स्क्रैप और अल्यूमीनियम के बर्तन के भाव दो रु. की तेजी के साथ क्रमश: 168 रु. , 169 रु. ,171 रु. और 168 रु. किलो बंद हुए. तांबा मिक्सड के भाव दो रु. चढकर 434 रु. किलो बंद हुए. सीसा इनगाट और सीसा आयातित के भाव दो रु. की तेजी के साथ क्रमश् 111 रु. और 119 रु. किलो बंद हुए.
बंद भाव प्रति किलो इस प्रकार रहे. जस्ती इनगाट 112-118 , निकल प्लेट चार गुणा चार 1094 – 1100 गनमेट 227 बेट मेटल 229 तांबा मिक्स 434 सीसा 111 सीसा आयातित 109 अल्युमीनियम इनगाट 168 अल्युमीनियम शीट कटिंग 169 अल्युमीनियम वायर स्क्रैप 171 रुपये अल्युमीनियम के बर्तन 168 रुपये.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.