नयी दिल्लीःलोकसभा ने बुधवार को प्रतिभूति विधि (संशोधन) विधेयक, 2014 को पारित कर दिया, जिसका मकसद पोंजी (फर्जी निवेश कंपनियों) की बुराई पर लगाम कसना व सेबी को सशक्त बनाना है. सरकार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही एक वित्तीय योजना की घोषणा करेंगे, जो जनता को ऐसी फर्जी योजना चलानेवालों के चंगुल में जाने से बचायेगी.
बिल लाखों छोटे निवेशकों के फर्जी निवेश योजनाओं में ठगे जाने की पृष्ठभूमि में लाया गया है, जैसा की कथित सारधा घोटाले में सामने आया है.नया कानून प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के जांचकर्ताओं को देश और विदेश में संदिग्ध निकायों से सूचना मांगने और तलाशी लेने की शक्ति प्रदान करेगा. हालांकि, इस बारे में सुरक्षा उपायों के तहत कोई भी तलाशी मुंबई में निर्धारित अदालत की मंजूरी के बाद ही की जा सकेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.