12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेजन इंडिया सम्मेलन : विशेषज्ञों से प्रौद्योगिकी के जरिये आगे बढ़ने का गुर सीखेंगे लघु उद्यमी

नयी दिल्ली : सामान खरीदने-बेचने का मंच उपलब्ध कराने वाली ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन इंडिया सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों के लिये प्रौद्योगिकी के जरिये विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक अवसरों के बारे में जानकारी देने के लिए सम्मेलन आयोजित कर रही है. इसमें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ लघु उद्यमियों को प्रौद्योगिकी के लाभ एवं उसके जरिये […]

नयी दिल्ली : सामान खरीदने-बेचने का मंच उपलब्ध कराने वाली ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन इंडिया सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों के लिये प्रौद्योगिकी के जरिये विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक अवसरों के बारे में जानकारी देने के लिए सम्मेलन आयोजित कर रही है. इसमें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ लघु उद्यमियों को प्रौद्योगिकी के लाभ एवं उसके जरिये आगे बढ़ने के अवसर के बारे में जानकारी देंगे.

अमेजन इंडिया के एक बयान के अनुसार दिल्ली में 15-16 जनवरी को इन्‍फोसिस के सह-संस्थापक एन आर नारायणमूर्ति, फ्यूचर समूह के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी किशोर बियानी, बाटा इंडिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संदीप कटारिया, ओला कैब्स के सह-संस्थापक और सीईओ भवीश अग्रवाल, ओगिलवी के मुख्य रचनात्मक अधिकारी (वैश्विक) और कार्यकारी चेयरमैन (भारत) पीयूष पांडे समेत विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज ‘संभव’ नाम से आयोजित सम्मेलन में शामिल होंगे.

अमेजन इंडिया के इस सम्मेलन का मकसद लघु एवं मझोले उद्यमों को प्रौद्योगिकी के माध्यम से व्यापक संभावनाओं से अवगत करना है. इसमें उद्योग विशेषज्ञ और नीति निर्माता उन क्षेत्रों को रेखांकित करेंगे जो लॉजिस्टिक, भुगतान, ई-वाणिज्य, वैश्विक व्यापार समेत विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत लघु उद्यमियों के लिये प्रासंगिक हैं.

अमेजन इंडिया के उपाध्यक्ष (विक्रेता सेवा) गोपाल पिल्लई ने कहा, ‘हमारे कारोबार का जो परिवेश है, उसमें लघु एवं मझोले उद्यम केंद्र में हैं और वे बिक्री, डिलिवरी और सेवाएं उपलब्ध कराने समेत विभिन्न पहलुओं से जुड़े हैं. हम हजारों लघु उद्यमों के साथ काम कर रहे हैं और हमारा मानना है कि इस क्षेत्र में वृद्धि की काफी संभावना है.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें