नयी दिल्ली: मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को चालू वित्त वर्ष के जून माह में समाप्त पहली तिमाही के दौरान 102 करोड रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 9 फीसदी अधिक है.
मैक्स इंडिया और जापान की मित्शुबिशी सुमितोमो इंश्योरेंश की संयुक्त उद्यम वाली कंपनी को इससे पिछले साल की इसी तिमाही में 94 करोड रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. कंपनी के प्रबंध निदेशक राजेश सूद ने कहा, ‘राजस्व में लगातार सुधार, बेहतर उत्पादकता और लागत ठीक रखने से मुनाफे और उसके राजस्व में वृद्धि दर्ज की गयी.’
इस वित्त वर्ष की पहली पहली तिमाही में सकल प्रीमियम 10 प्रतिशत बढ कर 1,458 करोड रुपये रहा. इसमें नई प्रीमियम आय 22 प्रतिशत बढ कर 568 करोड रुपये और रिनीवल प्रीमियम आय 5 प्रतिशत बढ कर 990 करोड रुपये रही.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.