नयी दिल्ली: सारधा चिटफंड घोटाला के खिलाफ चौथी एफआईआर दर्ज की गयी है. सीबीआई ने सारधा चिटफंड घोटाला मामले में अपनी जांच के संबंध में आज सारधा कंस्ट्रक्शंस, इसके चेयरमैन सुदीप्त सेन व अन्य के खिलाफ चौथी एफआईआर दर्ज की.
सीबीआई सूत्रों ने कहा कि इस एफआईआर के साथ ही सारधा ग्रुप से जुडे सारे मामले कवर हो गए हैं.एजेंसी अब उन अन्य कंपनियों पर ध्यान देगी जो 2500 करोड रुपये के इस घोटाले में कथित रुप से संलिप्त थीं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.