12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनिंदा शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स में मामूली बढ़त, सम्वत 2076 में 11.6 फीसदी की उछाल

मुंबई : बैंकिंग और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की चुनिंदा कंपनियों के शेयरों में लिवाली से शुक्रवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए. उत्साहवर्धक तिमाही नतीजों के बाद बैंक और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों की लिवाली बढ़ी है. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स करीब […]

मुंबई : बैंकिंग और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की चुनिंदा कंपनियों के शेयरों में लिवाली से शुक्रवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए. उत्साहवर्धक तिमाही नतीजों के बाद बैंक और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों की लिवाली बढ़ी है. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स करीब 523 अंक के दायरे में घट-बढ़ के बाद अंत में 37.67 अंक या 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 39,058.06 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह ऊपर में 39,241.61 और नीचे में 38,718.27 अंक तक गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.30 अंक या 0.01 फीसदी की नाममात्र की बढ़त के साथ 11,583.90 अंक पर बंद हुआ.

हिंदू कैलेंडर वर्ष सम्वत 2075 में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने अच्छा लाभ दर्ज किया है. इस दौरान सेंसेक्स जहां 4,066.15 अंक या 11.62 फीसदी चढ़ा है, वहीं निफ्टी 1,053.90 अंक या 10 फीसदी लाभ में रहा है. छुट्टियों की वजह से कम कारोबारी सत्र वाले सप्ताह में सेंसेक्स 240.32 अंक या 0.61 फीसदी नीचे आया. वहीं, निफ्टी 77.95 अंक या 0.66 फीसदी के नुकसान में रहा.

सेंसेक्स की कंपनियों में यस बैंक सबसे अधिक लाभ में रहा. उसके बाद भारतीय स्टेट बैंक का शेयर 7.19 फीसदी चढ़ गया. चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में एसबीआई का एकीकृत शुद्ध लाभ करीब छह गुना बढ़ गया है. आईसीआईसीआई बैंक, सनफार्मा, टीसीएस, एचसीएल टेक, मारुति, भारती एयरटेल और इन्फोसिस के शेयर 3.18 फीसदी तक चढ़ गये.वहीं, टाटा मोटर्स, वेदांता, एचडीएफसी, कोटक बैंक, हीरो मोटोकॉर्प और एनटीपीसी के शेयर 4.87 फीसदी तक टूट गये.

कैपिटलएम के शोध प्रमुख रमेश तिवारी ने कहा कि तिमाही नतीजों का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में निवेशक कुल परिदृश्य में उल्लेखनीय बदलाव का इंतजार करेंगे. निफ्टी के आगामी दिनों में 11,000 से 11,700 अंक के दायरे में रहने का अनुमान है. तिवारी ने कहा कि नतीजों का असर व्यक्तिगत शेयरों पर दिखाई देगा. क्षेत्र के रूप में देखा जाये, तो वाहन, रियल्टी और बड़े निजी बैंकों का प्रदर्शन अच्छा रहने की उम्मीद है.

उन्होंने कहा कि सम्वत 2076 की शुरुआत में शेयर बाजार की स्थिति पिछले कुछ बरसों की तुलना में अधिक अनिश्चित रहेगी. मेरा अनुमान है कि सम्वत 2076 में बाजार में अधिक उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. बीएसई मिडकैप स्थिर रुख के साथ बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप में 0.39 फीसदी की गिरावट आयी. अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का टोक्यो और दक्षिण कोरिया के सियोल में मिलाजुला रुख रहा. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार नुकसान में चल रहे थे.

इस बीच, अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में शुक्रवार को कारोबार के दौरान रुपया 12 पैसे की बढ़त के साथ 70.90 प्रति डॉलर पर चल रहा था. वैश्विक बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.18 फीसदी के नुकसान से 61.56 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें