नयी दिल्ली: देश भर में स्मार्टफोन की संख्या बढ़ती जा रही है. साधारण फोन की जगह अब एंड्रायाड फोन या विडोंज फोन ग्राहकों के जब की शोभा बढ़ा रहे हैं. दूसरी तरफ स्मार्टफोन उद्योग पर नजर रखने वाली अमेरिकी संस्था, स्ट्रेटजी एनलिस्टिक्स ने भी अपनी ताजा रिपोर्ट में स्मार्ट फोन के प्रति लोगों के प्यार को साबित कर दिया है. इस रिपोर्ट में कहा गया है 2015 के अंत तक दुनियाभर में 2.5 अरब या विश्व की 35 फीसदी आबादी स्मार्टफोन की उपभोक्ता बन जाएगी. इस रिपोर्ट को आसानी से समझने के लिए यह कहा जा सकता है कि हर दस में से तीन व्यक्ति स्मार्टफोन का इस्तेमाल करेगा.
एक अध्ययन के अनुसार 2012 में वैश्विक स्तर पर एक अरब स्मार्टफोन उपयोगकर्ता थे. इसके बाद एरिक्शन कंपनी की रिपोर्ट में खुलासा किया गया कि 2013 के अंत तक स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं की संख्या 1.9 अरब हो गई थी, और 2015 के अंत तक यह संख्या 3.3 अरब पहुंच सकती है. स्मार्टफोन का बढ़ता चलन पूरी दुनिया में टेकनोलॉजी की समझ और काम में आसानी और आराम की चाहत को बयां करता है. ऑफिस के कई कामों को स्मार्टफोन के जरिये बेहतर ढंग से करने की चाहत में स्मार्टफोन की बिक्री बढ़ा रहे तो दूसरी तरफ युवाओं के लिए मनोरंजन के भरपूर साधन भी स्मार्टफोन के बढ़ते बाजार का कारण है. कुल मिलाकर स्मार्टफोन की चाहत अब युवाओं की जरुरत में शामिल हो गयी है. इसलिए कई कंपनियों द्वारा कराये गये सर्वेक्षण इसके बढते बाजार की ओर इशारा करते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.