मुंबई: मुंबई डेकन क्रॉनिकल होल्डिंग्स के मामले में आइसीआइसीआइ, एक्सिस, केनरा, आइडीबीआइ, यस बैंक व सात अन्य बैंकों पर जुर्माना लगाया गया है. रिजर्व बैंक ने कहा है कि बैंकों पर कुल डेढ़ करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
आरबीआइ ने आइसीआइसीआइ बैंक पर 40 लाख, एक्सिस व आइडीबीआइ बैंक पर 15-15 लाख रुपये जुर्माना लगाया है. इसके अलावा, आंध्रा बैंक, केनरा बैंक, कॉरपोरेशन बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद व यस बैंक पर 10-10 लाख जुर्माना लगाया गया है. एचडीएफसी व रत्नाकर बैंक पर 5-5 लाख जुर्माना लगाया गया है.
रिजर्व बैंक ने कहा कि उसने 2013 के अंत में 12 बैंकों की कुछ शाखाओं में डेकन क्रॉनिकल होल्डिंग्स के कर्ज और चालू खातों की जांच की थी, जिसके आधार पर मार्च, 2014 को इन बैंकों को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये और बैंकों ने लिखित जवाब दिये.
प्रत्येक मामले के तथ्यों और अलग-अलग बैंकों के जवाब पर विचार के बाद रिजर्व बैंक इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि कुछ नियमों के उल्लंघन किये गये जिसके परिणाम स्वरूप इन बैंकों पर जुर्माने लगाये गये.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.