नयी दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया कल गुड़गांव और मानेसर के अपने दो संयंत्रों में एक दिन के लिए उत्पादन बंद करेगी. इसके बाद इस महीने के अंत में इन संयंत्रों को मरम्मत के लिए छह दिन के लिए बंद किया जाएगा.
मारुति के प्रवक्ता ने कहा कि शुक्रवार को एक दिन के लिए दोनों संयंत्रों को बंद किया जा रहा है ताकि बाजार की मांग के अनुरुप उत्पादन का तालमेल बिठाया जा सके. संयंत्र आठ जून को भी बंद रहेगा उस दिन पहले से ही छुट्टी है.
प्रवक्ता ने कहा कि 17 से 22 जून के बीच दोनों संयंत्रों में मरम्मत कार्य होना है. वाहन बाजार में नरमी के बरकरार रहने के कारण संयंत्र को एक दिन के लिए बंद करने की पहल की गई. वाहन बाजार में लगातार गिरावट का दौर बना हुआ है. मारुति सुजुकी ने मई में 84,677 कारें बेचीं जो कि पिछले साल की तुलना में 14.4 प्रतिशत कम रही. इस दौरान कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री भी 89,478 से घटकर 77,821 इकाई रह गई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.