एजेंसियां, लंदनइंग्लैंड के शीर्ष क्रम बल्लेबाज गैरी बैलेंस को टीम के कोच पीटर मूर्स ने कड़ी चेतावनी दी है, क्योंकि इस बायें हाथ के खिलाड़ी को पहला टेस्ट मैच खत्म होने के बाद नाटिघंम के पब में नशे की हालत में पाया गया. ब्रिटिश अखबारों ने बैलेंस की वह फोटो प्रकाशित की है, जिसमें उसने टीशर्ट नहीं पहनी है और उसके हाथ में बीयर की कैन है. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (इसीबी) ने फैसला किया कि इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज के लिए चेतावनी ही काफी होगी, जिसने ट्रेंट ब्रिज पर भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में अर्द्धशतक जड़ा था.’डेली टेलीग्राफ’ के अनुसार, नाइटक्लब में नाचते हुए फोटो आने के बाद इसीबी ने कहा कि बैलेंस को मूर्स ने लॉर्ड्स पर भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट की तैयारियों के समय उसकी जिम्मेदारी के बारे में याद दिलाया है. एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, उसे नशे की हालत में पब से बाहर लाया गया था. इसीबी ने कहा कि बैलेंस पर कोई अधिकारिक अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की जायेगी और वह लॉर्ड्स में टेस्ट टीम में अपना स्थान बरकरार रखेंगे. अखबार ने कहा कि पंडोरा बाक्स के नाइटक्लब में बैलेंस की फोटो किसी और शराबखोर द्वारा खींची गयी, जिसमें उसने टीशर्ट नहीं पहनी है. उसके हाथ में बीयर की कैन है. पहला टेस्ट खत्म होने के कुछ घंटों बाद ये फोटो ली गयी हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.