12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने सरकारी बैंक के CEO”s के साथ की बैठक, सात फरवरी को होगा नये Repo Rate एलान

नयी दिल्ली : रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ बैठक की. इस बैठक में गवर्नर ने बैंकों को बताया कि रिजर्व बैंक की बैंकिंग क्षेत्र से क्या उम्मीदें हैं. केंद्रीय बैंक सात फरवरी को चालू वित्त वर्ष की छठी द्विमासिक मौद्रिक […]

नयी दिल्ली : रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ बैठक की. इस बैठक में गवर्नर ने बैंकों को बताया कि रिजर्व बैंक की बैंकिंग क्षेत्र से क्या उम्मीदें हैं. केंद्रीय बैंक सात फरवरी को चालू वित्त वर्ष की छठी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा की घोषणा करेगा. यह नये गवर्नर के कार्यकाल में पहली मौद्रिक समीक्षा बैठक होगी.

इसे भी पढ़ें : RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने Industrialists के साथ की बैठक, बातचीत में उठायी गयी Repo Rate में कटौती की मांग

दास ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के सीईओ के साथ बैठक के बाद कहा कि इस बैठक का मकसद मुख्य रूप से उन्हें यह बताना था कि बैंकिंग क्षेत्र से हमारी क्या उम्मीद हैं. खास तौर पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से हम क्या उम्मीद करते हैं. इसके अलावा, हम उनसे मौजूदा बैंकिंग स्थिति तथा भविष्य के परिदृश्य के बारे में जानना चाहते थे. उम्मीद जतायी जा रही है कि मुद्रास्फीति में नरमी को देखते हुए रिजर्व बैंक आगामी मौद्रिक समीक्षा बैठक में नीतिगत दरों में कटौती करेगा.

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति दिसंबर में घटकर 18 महीने के निचले स्तर 2.19 फीसदी पर आ गयी है. नवंबर, 2018 यह 2.33 फीसदी तथा दिसंबर, 2017 में 5.21 फीसदी पर थी. थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति दिसंबर में घटकर आठ महीने के निचले स्तर 3.80 फीसदी पर आ गयी है, जो नवंबर में 4.64 फीसदी तथा दिसंबर, 2017 में 3.58 फीसदी पर थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें