32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

WEF Report : वर्क प्लेस पर लेडीज-जेंट्स समानता आने में लगेंगे 200 से ज्यादा साल

जिनेवा : महिलाएं लंबे समय से कार्यस्थल (वर्क प्लेस) पर समान व्यवहार और वेतन की मांग कर रही हैं. हालांकि, स्त्री-पुरुष के बीच समानता के इस लक्ष्य को हासिल करने में अभी सदियां लगेंगी. विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने मंगलवार को जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि 2017 के मुकाबले इस साल वेतन समानता के […]

जिनेवा : महिलाएं लंबे समय से कार्यस्थल (वर्क प्लेस) पर समान व्यवहार और वेतन की मांग कर रही हैं. हालांकि, स्त्री-पुरुष के बीच समानता के इस लक्ष्य को हासिल करने में अभी सदियां लगेंगी. विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने मंगलवार को जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि 2017 के मुकाबले इस साल वेतन समानता के मोर्चे पर कुछ सुधार हुआ है. हालांकि, उसने चेतावनी भी दी है कि राजनीति में महिलाओं का घटता प्रतिनिधित्व और शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच में असामनता के चलते यह सुधार धूमिल हो गये हैं.

इसे भी पढ़ें : WEF की रिपोर्ट के अनुसार स्‍त्री-पुरुष समानता में भारत 114वें स्‍थान पर

डब्ल्यूईएफ ने पाया कि मौजूदा समय में जिस दर से सुधार किये जा रहे हैं, उस हिसाब से दुनिया भर के सभी क्षेत्रों में मौजूद स्त्री-पुरुष असमानता को अगले 108 सालों में दूर नहीं किया जा सकेगा. वहीं, कार्यस्थल पर असमानता को खत्म करने में 202 साल लगने की उम्मीद है. डब्ल्यूईएफ ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में 149 देशों में स्त्री-पुरुष के बीच चार क्षेत्रों में मौजूद असमानताओं का जिक्र किया है. ये क्षेत्र शिक्षा, स्वास्थ्य, आर्थिक अवसर और राजनीतिक सशक्तिकरण हैं.

मंच ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और राजनीतिक भागीदारी में पिछले वर्षों में सुधार हुआ था. हालांकि, इस साल इन तीनों क्षेत्रों में महिलाओं की स्थिति में गिरावट रही. सिर्फ आर्थिक अवसरों के क्षेत्र में स्त्री-पुरुष असामनता को कम करने में कुछ प्रयास किये गये हैं. हालांकि, वैश्विक स्तर पर वेतन में अंतर मामूली कम होकर करीब 51 फीसदी है. डब्ल्यूईएफ ने कहा कि वैश्विक स्तर पर नेतृत्व की भूमिका में महिलाओं की संख्या बढ़कर 34 फीसदी हो गयी है.

रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि पश्चिमी यूरोपीय देश स्त्री-पुरुष असमानता को 61 वर्षों में पाट सकते है. पश्चिमी एशिया और उत्तरी अफ्रीका को इसमें 153 साल लगेंगे. स्त्री-पुरुष समानता के मामले में एक बार नॉर्डियक देश शीर्ष पर है. सबसे ज्यादा समानता आइसलैंड में है. उसके बाद नार्वे, स्वीडन और फिनलैंड है. सर्वेक्षण में सीरिया, इराक, पाकिस्तान और अंत में यमन सबसे नीचे रहा.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें