12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इराक संकट गहराने की चिंता में सेंसेक्स 275 अंक लुढका

मुंबई: इराक संकट के बढ़ जाने के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में तेजी आ गयी. इस बीच आज स्थानीय शेयर बाजार भी नीचे खिसक गए. कल बाजार लाभ में बंद हुए थे. चौतरफा बिकवाली के दौर के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 275 अंक लुढ़क गया. भारतीय अर्थव्यवस्था पहले से ही […]

मुंबई: इराक संकट के बढ़ जाने के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में तेजी आ गयी. इस बीच आज स्थानीय शेयर बाजार भी नीचे खिसक गए. कल बाजार लाभ में बंद हुए थे. चौतरफा बिकवाली के दौर के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 275 अंक लुढ़क गया. भारतीय अर्थव्यवस्था पहले से ही मूल्यवृद्धि व वृद्धि दर में सुस्ती से जूझ रही है.

इराक की प्रमुख तेल रिफाइनरी पर आतंकवादियांे के हमले की खबर से बाजार को झटका लगा. इससे दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक तक नीचे चला गया. न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज में जुलाई डिलिवरी का बेंचमार्क कच्चा तेल 41 सेंट चढकर 106.77 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बेहतर रख के साथ खुला. लेकिन बाद में एक समय यह 25,114.30 अंक तक नीचे चला गया.अंत में सेंसेक्स 274.94 अंक या 1.08 प्रतिशत टूटकर 25,246.25 अंक पर बंद हुआ. कल सेंसेक्स 330.71 अंक चढा था.
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 73.50 अंक या 0.96 प्रतिशत के नुकसान से 7,558.20 अंक पर आ गया. कारोबार के दौरान यह 7,663 अंक के उच्च स्तर तक गया. वेरासिटी ब्रोकिंग सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख जिग्नेश चौधरी ने कहा, ‘‘तेल की कीमतांे में बढोतरी को लेकर चिंता है. भारत अपनी जरुरत का 80 फीसद तेल आयात करता है. महंगे तेल से महंगाई बढना निश्चित है.’’
विभिन्न वर्ग के सूचकांकों में 11 0.72 से 2.10 प्रतिशत तक टूटे. रीयल्टी, तेल एवं गैस, बिजली, टिकाउ उपभोक्ता सामान, बैंकिंग, वाहन तथा आईटी खंड के सूचकांकों में गिरावट आई. वहीं स्वास्थ्य खंड का सूचकांक लाभ में रहा.
वैश्विक शेयर बाजारों में हालांकि ‘चुप्पी’ रही क्योंकि निवेशक अमेरिकी अर्थव्यवस्था की ताजा स्थिति का इंतजार कर रहे हैं. निवेशकों की फेडरल रिजर्व की दो दिन की बैठक के नतीजे का इंतजार है. माना जा रहा है कि इस बैठक में मासिक राहत पैकेज में 10 अरब डालर की और कटौती की जा सकती है.
एशियाई बाजारों में मिलाजुला रख रहा. चीन, हांगकांग और दक्षिण कोरिया के बाजार 0.09 से 0.60 प्रतिशत तक नीचे आए. वहीं सिंगापुर, ताइवान व जापान के बाजारों में 0.93 प्रतिशत तक का लाभ रहा. शुरआती कारोबार में यूरोपीय बाजार उपर चल रहे थे. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 23 नुकसान में रहे. वहीं 7 में लाभ रहा.
भेल का शेयर 3.21 प्रतिशत, टीसीएस 2.43 प्रतिशत, एनटीपीसी 2.26 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्टरीज 2.12 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 2.08 प्रतिशत, सनफार्मा 1.98 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.98 प्रतिशत और टाटा स्टील 1.89 प्रतिशत टूट गए. इनके अलावा एमएंडएम, हीरो मोटोकार्प, हिंद यूनिलीवर, कोल इंडिया, एचडीएफसी बैंक, टाटा पावर और विप्रो के शेयरों में भी 1.12 से 1.81 प्रतिशत की गिरावट आई. वहीं दूसरी ओर सिप्ला का शेयर 2.98 प्रतिशत चढ गया. हिंडाल्को में 2.74 प्रतिशत और गेल में 1.55 फीसद का लाभ रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें