मुंबई: उतार-चढाव भरे कारोबार में मुनाफावसूली का दौर चलने से आज स्थानीय बाजार शेयर बाजार रिकार्ड उंचाई से नीचे आ गए और मुबई बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 52 अंक टूट गया. निवेशकों ने आईटी, तेल एवं गैस तथा एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में मुनाफा काटा.
सुबह 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सुधर कर खुला और एक समय 24,925.90 अंक तक चढ गया था. बाद में मुनाफावसूली के लिए बिकवाली के दबाव में यह 24,773.93 अंक गिर गया था. अंत में सेंसेक्स कल के बंद से 52.76 अंक या 0.21 प्रतिशत के नुकसान से 24,805.83 अंक पर टिका.पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स में 641 अंकों का सुधार हुआ था.
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी रिकार्ड स्तर से नीचे उतर गया और अंत में 13.60 अंक या 0.18 प्रतिशत के नुकसान से 7,402.25 अंक पर बंद हुआ. कल निफ्टी 7,415.85 व सेंसेक्स 24,898.59 अंक की रिकार्ड उंचाई पर बंद हुए थे.
सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्टरीज, ओएनजीसी, टीसीएस, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा एचडीएफसी सहित 15 के शेयरों में गिरावट आई. सबसे ज्यादा नुकसान में ओएनजीसी में रहा और यह शेयर 1.87 प्रतिशत लुढक गया. इस बीच, हासिल अस्थायी आंकडों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने कल 575.09 करोड रपये की शुद्ध खरीद की.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.