मुंबई: कल की बढ़त को जारी रखते हुए शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक चढ़कर आज 36,747.87 अंक की नयी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. इसी प्रकार निफ्टी भी 11 हजार अंक के पार चला गया. बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 227.91 अंक यानी 0.62% चढ़कर 36,747.87 अंक के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया. इससे पहले 13 जुलाई को यह अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 36,740.07 अंक पर पहुंचा था. कल यह 196.19 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था.
इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 62.50 अंक यानी 0.56% बढ़कर 11,070.10 अंक पर खुला है. ब्रोकरों के अनुसार एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख के चलते घरेलू शेयर बाजारों को मजबूती मिली है. इसके अलावा घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली का असर भी शेयर बाजारों पर पड़ा है. साथ ही अमेरिका के फेडरल रिजर्व के नए चेयरमैन जीरोम पॉवेल के पहले संबोधन ने भी निवेशकों के बीच धारणा को मजबूत किया.
शुरुआती कारोबार में रुपया 12 पैसे मजबूत
निर्यातकों और बैंकों के डॉलर की बिकवाली से शुरुआती कारोबार में रुपया आज 12 पैसे की मजबूती के साथ 68.33 पर खुला. मुद्रा कारोबारियों के अनुसार डॉलर की बिकवाली और घरेलू शेयर बाजारों के उच्च स्तर पर खुलने से रुपये को मजबूती मिली है. हालांकि अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से रुपये में यह बढ़त थमगयी. कल डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की मजबूती के साथ 68.45 पर बंद हुआ था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.