मुंबई: केंद्र में स्थिर सरकार बनने की उम्मीद में कोषों से लगातार निवेश प्रवाह जारी रहने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स तथा एनएसई का निफ्टी आज लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में एक नये रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ.
बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह मजबूत खुला तथा कारोबार के दौरान 23,572.88 की उंचाई को छूने के बाद अंतत: 556.77 अंक यानी 2.42 प्रतिशत चढकर 23,551.00 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स का यह नया रिकार्ड बंद स्तर है. इससे पहले श्रुकवार को यह 22,994.23 अंक पर बंद हुआ था.सूचकांक, आधारित 30 में से 25 शेयर लाभ में बंद हुए जिनमें आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, आरआईएल तथा एलएंडटी शामिल है.इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 155.45 अंक चढकर अब तक के उच्चतम स्तर 7,014.25 अंक पर बंद हुआ.कारोबार के दौरान निफ्टी 7,020.05 अंक को छू गया.श्रुकवार को यह 6,871.35 के रिकार्ड स्तर को छू गया था.
बोनांजा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ अनुसंधान विश्लेषक निधि सारस्वत ने कहा, ेलोकसभा चुनावों में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने की उम्मीदों के बीच बाजारों में तेजी है. रिलायंस इंडस्टरीज के शेयर में आज 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई.कंपनी तथा इसकी भागीदारी बीपी :ब्रिटेन: तथा निको रिसोर्सेज :कनाडा: ने प्राकृतिक गैस की संशोधित कीमतों के कार्यान्वयन में देरी के लिए सरकार को मध्यस्थता का नोटिस दिया है. बीएसई में कंपनी का शेयर 3.17 प्रतिशत चढकर 1028.95 अंक पर बंद हुआ.
बाजार सूत्रों के अनुसार विदेशों से भी सकारात्मक संकेत मिले.विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डालर के मुकाबले रपये के 60 से नीचे उतरकर 59.73 रपये प्रति डालर पर मजबूती का भी असर रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.