11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयर इंडिया ने की ईधन खर्च में 1400 करोड रुपये से अधिक की बचत: अधिकारी

नयी दिल्ली: एयर इंडिया ने छह साल में इ’धन लागत मद में 1400 करोड रुपये से अधिक की बचत की है. कंपनी ने ज्यादा इ’धन खपत वाले विमानों को बेडे से हटाकर तथा विमानों को विशेष उंचाई व स्पीड पर उडाने जैसे कदम उठाकर यह उपलब्धि हासिल की है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने […]

नयी दिल्ली: एयर इंडिया ने छह साल में इ’धन लागत मद में 1400 करोड रुपये से अधिक की बचत की है. कंपनी ने ज्यादा इ’धन खपत वाले विमानों को बेडे से हटाकर तथा विमानों को विशेष उंचाई व स्पीड पर उडाने जैसे कदम उठाकर यह उपलब्धि हासिल की है.

कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, एयर इंडिया ने सितंबर 2008 से मार्च 2014 के दौरान लगभग 1400 करोड रुपये के ईंधन की बचत की है. संचयी आधार पर यह 2008 वर्ष को आधार मान कर लगभग सात प्रतिशत की बचत है.एयर इंडिया के कुल खर्च में विमानन ईंधन लागत का हिस्सा लगभग 38 प्रतिशत है.

सार्वजनिक क्षेत्र की एयर इंडिया ने अपने बेडे से ज्यादा इ’धन खपत वाले एयरबस ए 310-300 विमान को हटाया है जबकि बोइंग बी 747-400 जंबो तथा बी 777-200 एलआर का इस्तेमाल कम किया है. एयर इंडिया एक नई उडान योजना प्रणाली का कार्यान्वयन कर रही है जो किसी उडान के लिए उचित उंचाई तय करने के लिए हवा व उंचाई आदि की जानकारी देती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें