नयी दिल्ली : डिजिटाइजेशन के इस युग में देश के शहरी इलाकों की तुलना में गांवों में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या बहुत कम है. विशेषज्ञों ने इस बड़े अंतर (डिजिटल डिवाइड) पर चिंता जताते हुए सरकार से इस ओर ध्यान देने की अपील की है. एक ताजा अध्ययन के अनुसार, देश के शहरी व ग्रामीण इलाकों में इंटनेट का इस्तेमाल करने वाली जनसंख्या में तीन गुना तक का अंतर है. शहरों में सौ में से जहां 60 लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं, वहीं ग्रामीण इलाकों में यह संख्या सिर्फ 20 है.
इसे भी पढ़ें : इंटरनेट इस्तेमाल करनेवाला भारत तीसरा बड़ा देश
केंटर-आईएमआरबी के ताजा अध्ययन के अनुसार, शहरी इलाकों में इंटरनेट घनत्व दिंसबर, 2017 में बढ़कर 64.84 फीसदी हो गया, जो एक साल पहले 60.6 फीसदी था. इसकी तुलना में ग्रामीण इलाकों में दिसंबर, 2017 में यह घनत्व केवल 20.26 फीसदी रहा. रिपोर्ट में आगाह किया गया है कि देश के शहरी व ग्रामीण इलाकों की कुल आबादी में अंतर को देखते हुए इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों का अंतर बहुत महत्वपूर्ण है. इसके अनुसार, यह डिजिटल डिवाइड काफी बड़ा है, जिस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए.
हालांकि, इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) के अध्यक्ष सुभो राय ने कहा कि इसको (डिजिटल डिवाइड) लेकर चिंतित नहीं होना चाहिए, लेकिन इसकी अनदेखी भी नहीं की जा सकती. राय के अनुसार, ग्रामीण इलाकों में भी इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों में अंतर है. महिलाओं व आर्थिक तौर पर गरीब तबकों की इंटरनेट तक पहुंच बहुत कम है.
केंटर-आईएमआरबी के कार्यकारी उपाध्यक्ष विश्वप्रिय भट्टाचार्य के अनुसार, हाल ही के वर्षों में ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी है. 2017 में ही इसमें 14.11 फीसदी बढ़ोतरी हुई और कुल उपयोक्ताओं की संख्या लगभग 18.6 करोड़ हो गयी, लेकिन इस तेज वृद्धि की वजह पिछला तुलनात्मक स्तर काफी कम रहना है और ग्रामीण भारत में इस लिहाज से हालात अभी ज्यादा अच्छे नहीं हैं.
देश में इंटरनेट उपयोक्ताओं की कुल संख्या जून 2018 तक बढ़कर 50 करोड़ तक पहुंच जाने का अनुमान है. दिसंबर 2017 में यह 11.34 फीसदी बढ़कर 48.1 करोड़ तक पहुंच गयी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.