नयी दिल्ली : पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के हजारों करोड़ रुपये के महाघोटाले में निचले स्तर के अधिकारियों का नाम उछाले जाने पर कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है. बैंक कर्मचारियों के संगठन ऑल इंडिया बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन (एआर्इबीर्इए) ने इस मामले में सरकार से दखल करने की मांग करते हुए सोमवार को एक पत्र लिखा है. इसमें संगठन की आेर से कहा गया है कि जांच पूरी होने और जिम्मेदारी तय किये जाने तक शीर्ष प्रबंधन तथा अधिकारियों को सेवा से बाहर किया जाना चाहिए.
इसे भी पढ़ेंः PNB घोटाला मामला : र्इडी आैर इनकम टैक्स के रडार पर 200 शेल कंपनियां आैर बेनामी संपत्ति
ऑल इंडिया बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन ने पत्र लिखकर कहा कि ऐसा संदेश जा रहा है कि इसमें सिर्फ नीचे के पदों के अधिकारी शामिल थे. उसने कहा कि जो कार्रवाई निचले अधिकारियों के ऊपर हुई है, वही शीर्ष अधिकारियों के ऊपर भी होनी चाहिए. हालांकि, हम निचले स्तर पर हो रहे गलत काम का भी समर्थन नहीं करते हैं, लेकिन इस मामले में ऐसा संदेश जा रहा है जैसे सारी गड़बड़ी निचले स्तर पर की गयी हो. निचले अधिकारियों को निलंबित करने में इतनी जल्दीबाजी क्यों?
गौरतलब है कि पीएनबी के 11,300 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच तेज हो गयी है आैर देश के विभिन्न स्थानों पर नीरव मोदी आैर मेहुल चोकसी के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. सूत्रों का कहना है कि इसमें अन्य बैंकों के अधिकारी भी जांच के घेरे में हैं. जिन बैंकों की विदेशी शाखाओं से पीएनबी के धोखाधड़ी वाले साख पत्रों (एलओयू) के जरिये कर्ज दिया गया, उनके अधिकारी भी जांच के घेरे में आ गये हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.