नयी दिल्ली : पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में किये गये 11,400 करोड़ से अधिक रुपये के घोटाले का मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. सोमवार को एक याचिका दायर कर शीर्ष अदालत से इस मामले की जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआर्इटी) से कराने की मांग की गयी है. याचिकाकर्ता विभव खुरानिया ने अपनी याचिका में दावा किया है कि उसने गीतांजलि ज्वेलर्स में निवेश किया था आैर इस प्रक्रिया के दौरान उसने मेहुल चोकसी से मुलाकात भी की थी.
We had invested in #Gitanjali & met #MehulChoksi in the process. We opened a store, within 1-2 months we realised that the company is in bad shape. Our store was shut down within 3-4 months. The company duped us & stole our stock worth Rs 80 Lakh: Vaibhav Khuraniya, Petitioner pic.twitter.com/8I5DXQ47re
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 19, 2018
याचिकाकर्ता विभव खुरानिया ने दावा कियाा है कि उसने एक स्टोर खोला था आैर स्टोर खोलने के दो-तीन महीने के अंदर ही इस बात का अनुभव कर लिया था कि कंपनी की स्थिति ठीक नहीं है. उसने यह भी दावा किया है कि उसका स्टोर 3-4 महीने के अंदर ही बंद हो गया था. इसके साथ ही उसका यह भी कहना है कि इस कंपनी ने उसके साथ धाेखाधड़ी की आैर उसके करीब 80 लाख रुपये के शेयर बेच दिये.
इसे भी पढ़ेंः इस लेखक ने एक साल पहले ही लिख दी थी पीएनबी घोटाले की कहानी…
याचिकाकर्ता खुरानिया ने अपनी याचिका में यह दावा किया है कि हमने इस मामले की शिकायत पुलिस से भी की, लेकिन पुलिस की आेर से कोर्इ कार्रवार्इ नहीं की गयी. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी तब दर्ज की गयी, जब हमने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. उसने मीडिया में इस बात का दावा किया है कि यह खेल दरअसल 2013 से ही खेला जा रहा है आैर धोखाधड़ी का मामला 2011-12 में ही शुरू हो गया था. उसने यह भी दावा किया है कि इस मामले को लेकर उसने सीबीआर्इ, सेबी, र्इआेडब्ल्यू आैर र्इडी को भी सूचित किया था, लेकिन एेन वक्त पर उन्होंने समुचित कार्रवार्इ नहीं की.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.