नयी दिल्ली : पूंजी बाजार नियामक सेबी ने कहाहै कि उसने डिपाॅजिटरी और स्टाॅक एक्सचेंजों के लिए आॅनलाइन प्रणाली शुरू की है ताकि उनके लिए कारोबार करना और सुगम बनाया जा सके.
सेबी ने एक बयान में कहा है कि इस नयी प्रणाली से इन इकाइयों को पंजीकरण और अन्य नियामकीय प्रविष्टियां अधिक तेज और लागत प्रभावी तरीके से करने में मदद मिलेगी.
एक अलग परिपत्र में नियामक ने कहा है कि डिपाॅजिटरी या स्टाॅक एक्सचेंज के रूप में पंजीकरण या लाइसेंस का नवीकरण चाहने वाले सभी आवेदकों को अपने आवेदन अब आॅनलाइन दाखिल करने होंगे. इसी तरह सालाना वित्तीय खाते और रिटर्न, मासिक विकास रपटें भी अब आॅनलाइन ही दाखिल करवानी होंगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.