नयी दिल्ली : सेंसेक्स में शीर्ष 10 में से 6 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण :मार्केट कैप: में पिछले सप्ताह 18,699 करोड रुपये की गिरावट आयी. इसमें सबसे अधिक प्रभावित रिलायंस इंडस्टरीज हुई. पिछले सप्ताह शेयर बाजार कमजोर रहा. सेंसेक्स उससे पूर्व सप्ताह के मुकाबले 1.25 प्रतिशत नीचे आया.
इस दौरान शीर्ष 10 कंपनियों में से जिन 6 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में गिरावट दर्ज की गयी, उनमें आईटीसी, कोल इंडिया लि. तथा एसबीआई शामिल हैं. दूसरी तरफ 2 मई को समाप्त सप्ताह के दौरान टीसीएस, ओएनजीसी, इन्फोसिस तथा एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन बढा. प्रमुख 10 कंपनियों में सर्वाधिक नुकसान में रिलायंस इंडस्टरीज रही. उसका बाजार पूंजीकरण 6,165 करोड रुपये घटकर 3,00,050 करोड रुपये रहा.
कोल इंडिया का बाजार पूंजीकरण 2,874 करोड रुपये घटकर 1,86,648 करोड रुपये, एसबीआई का बाजार मूल्यांकन 2,789 करोड रुपये कम होकर 1,52,733 करोड रुपये तथा आईटीसी का एमकैप 2,744 करोड रुपये घटकर 2,70,527 करोड रुपये रहा.एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,113 करोड रुपये कम होकर 1,72,118 करोड रुपये जबकि आईसीआईसीआई बैंक का एमकैप 2,014 करोड रुपये घटकर 1,44,578 करोड रुपये रहा. इसके विपरीत ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 6,631 करोड रुपये बढकर 2,81,561 करोड रुपये जबकि इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 2,616 करोड रुपये बढकर 1,84,892 करोड रुपये हो गया.
एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 2,450 करोड रुपये बढकर 1,41,703 करोड रपये तथा टीसीएस का एमकैप 1,293 करोड रुपये बढकर 4,32,653 करोड रुपये हो गया. बाजार पूंजीकरण के लिहाज से टीसीएस पहले पायदान पर रही. उसके बाद क्रमश: रिलायंस इंडस्टरीज, ओएनजीसी, आईटीसी, कोल इंडिया, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक तथा एचडीएफसी का स्थान रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.