12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैप्टन कूल धौनी से करनी हो मुलाकात, तो इंडिया सीमेंट्स की करनी होगी खरीदारी

नयी दिल्ली : सचिन तेंडुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है, कैप्टन कूल के नाम से प्रख्यात महेंद्र सिंह धौनी इसकी जान आैर शान माने जाते हैं. क्रिकेट की जान कहे जाने वाले कैप्टन कूल से मिलने की तमन्ना एक क्रिकेटर तो रखता है, मगर आम आदमी भी उनसे मिलने के लिए आैर उनके […]

नयी दिल्ली : सचिन तेंडुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है, कैप्टन कूल के नाम से प्रख्यात महेंद्र सिंह धौनी इसकी जान आैर शान माने जाते हैं. क्रिकेट की जान कहे जाने वाले कैप्टन कूल से मिलने की तमन्ना एक क्रिकेटर तो रखता है, मगर आम आदमी भी उनसे मिलने के लिए आैर उनके नजदीक होकर उन्हें एहसास करने की हसरत रखता है. अगर आपको कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धौनी से मुलाकात करनी है, तो देश के टाॅप सीमेंट उत्पादक कंपनी इंडिया सीमेंट्स ने एक बेहतरी मौका उपलब्ध कराने की बात कही है.

इसे भी पढ़ेंः धौनी ने दिया कोहली को सहारा, कहा, जब हम 20 विकेट ले रहे तो जीतने की उम्मीद बरकरार

टाॅप सीमेंट उत्पादक कंपनी इंडिया सीमेंट्स ने उपभोक्ताओं के लिए एक नयी पेशकश की है, जिसके तहत उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ब्रांड का उपहार तथा टीम के खिलाड़ियों से मिलने का मौका मिलेगा. कंपनी की पूर्णकालिक निदेशक रूपा गुरुनाथ ने चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की उपस्थिति में ‘वीडू कट्टू, व्हिसल पोडू’ योजना की शुरुआत की. कंपनी ने जारी बयान में कहा कि इसके तहत कोरोमंडल सुपर पावर सीमेंट की 50 या 50 के गुणक में बोरियां 19 जनवरी से 19 अप्रैल के बीच खरीदने वाले उपभोक्ताओं को चेन्नई सुपर किंग्स ब्रांड का कोई उत्पाद उपहार स्वरूप मिलेगा.

उपहार के अतिरिक्त उपभोक्ताओं को ‘पंच डॉयलॉग कांटेस्ट’ में भाग लेने का मौका मिलेगा. इसमें जीतने वालों को धौनी व अन्य खिलाड़ियों के साथ फोटो का मौका मिलेगा तथा उन्हें मैच टिकट या टीम की जर्सी भी उपहार में मिल सकती है. इस मौके पर धौनी ने कहा कि मैं चेन्नई सुपर किंग्स की 2008 में शुरुआत से इंडिया सीमेंट्स के साथ जुड़े रहने पर गौरवान्वित हूं. चेन्नई मेरे लिए दूसरा घर जैसा हो गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें