नयी दिल्ली : दवा मूल्य नियामक एनपीपीए ने बुधवार को कहा कि उसने 39 और दवा फार्मुलेशन का अधिकतम मूल्य तय कर दिया है. जिन दवाओं की अधिकतम कीमत तय की गयी है, उनमें कैंसर, टीबी, मलेरिया व हेपेटाइटिस- बी के इलाज में काम आने वाली दवा भी शामिल है. राष्ट्रीय औषध मूल्य प्राधिकार (एनपीपीए) ने कहा है कि 18 अनुसूचित फार्मुलेशंस की अधिकतम कीमत तय की गयी है, जबकि 21 संरूपण के दाम में संशोधन किया गया है.
इसे भी पढ़ें : ग्राहकों से 634 मेडिसीन की अधिक कीमत वसूल रही हैं दवा कंपनियां!
नियामक ने एक अधिसूचना में कहा है कि एनपीपीए ने अनुसूची-आई के 39 अनुसूचित संरूपण का अधिकतम मूल्य तय अथवा संशोधित किया है. एनपीपीए ने ट्वीट में कहा है कि इस ताजा संशोधन, मूल्य निर्धारण के साथ ही अब तक कुल मिलाकर आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची में शामिल 821 दवाओं के अधिकतम दाम तय कर दिये हैं. यह कदम सरकार की देशभर में गुणवत्तापरक दवाओं को उचित दाम पर उपलब्ध कराने की पहल के अनुरूप है. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के अनुसार, इसमें 10 से 30 फीसदी के सामान्य दायरे में कमी आयी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.