नयी दिल्ली : बजट एयरलाइन स्पाइसजेट ने आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल से यात्रा करने वालों को सीमित अवधि के लिए टिकट दरों में छूट की पेशकश की है.
कंपनी ने तीन दिन की अवधि में बुकिंग पर क्षेत्रवार विशेष छूट की आज पेशकश की जिसमें हैदराबाद, विशाखापत्तनम, विजयवाडा, कोयंबटूर, मदुरै, तूतीकोरिन, राजमूंदरी, तिरपति और कोलकाता से उडान भरने वाले यात्रियों को किराए में छूट दी जाएगी. कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि कम किराए वाले टिकटों की पेशकश एक तरफ की यात्रा के लिए की जा रही है. इस योजना में एक जून से 31 जुलाई के बीच यात्र के लिए 10 अप्रैल तक बुकिंग कराई जा सकती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.