नयी दिल्ली :रिलायंस जियो ने अपने बहुप्रतीक्षित 4 जी फीचर फोन की प्री बुकिंग पर रोक लगा दी है. कंपनी ने यह फैसला ज्यादा बुकिंग होने की वजह से ली है. ओवरबुकिंग के बाद कंपनी पहले फोन की आपूर्ति करेगी और उसके बाद फिर से रिलायंस जियो के फीचर्स फोन की बुकिंग शुरू की जायेगी. कंपनी के अधिकारी ने बताया कि हम प्री बुकिंग के बहाल होने के बाद कस्टमर्स को सूचित किया जायेगा.
वहीं फोन की डिलीवरी सितंबर से शुरू होने की उम्मीद है. जियो के एक अधिकारी से जब यह सवाल पूछा गया कि क्या जियो स्टोर और खुदरा विक्रेताओं के पास भी प्री बुकिंग में रोक लगायी गयी है, तो इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया गया.रिलायंस इडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने लांचिग के मौके पर कहा था कि हर हफ्ते 50 लाख फोन हर सप्ताह फोन बेचने की योजना है. 24 अगस्त से शुरू होने इस फोन के रजिस्ट्रेशन को लेकर कंपनी ने बताया कि लोगों में जियो के इस फोन को लेकर जबर्दस्त रिस्पांस है.
जियो का 4जी फीचर फोन लेना है, तो कराना होगा रजिस्ट्रेशन
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.