28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार से ज्यादा अमीर उनके कैबिनेट मंत्री, कोई कार तो कोई हथियार का शौकीन

Bihar Ministers Property : बिहार की नीतीश सरकार की कैबिनेट में शामिल मंत्रियों ने वर्ष के अंतिम दिन अपनी संपत्ति की घोषणा कर दी है. मुख्यमंत्री की संपत्ति में बीते एक वर्ष में कोई ज्यादा बदलाव नहीं आया है. संपत्ति के आंकड़े बताते हैं कि मुख्यमंत्री से ज्यादा अमीर उनकी कैबिनेट के कई मंत्री हैं.

पटना. बिहार की नीतीश सरकार की कैबिनेट में शामिल मंत्रियों ने वर्ष के अंतिम दिन अपनी संपत्ति (Bihar Ministers Property ) की घोषणा कर दी है. मुख्यमंत्री की संपत्ति में बीते एक वर्ष में कोई ज्यादा बदलाव नहीं आया है. संपत्ति के आंकड़े बताते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ज्यादा अमीर उनकी कैबिनेट के कई मंत्री हैं. कई मंत्री ऐसे भी हैं जिनके पास एक नहीं तीन-तीन कारें हैं, लेकिन मुख्यमंत्री के पास आज भी एक ही कार है.

नीतीश कुमार के पास न खेत न कमर्शियल बिल्डिंग

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घोषणापत्र के अनुसार उनके पास 22 हजार 552 रुपये कैश है. 11 लाख 32 हजार रुपये की इकोस्पोर्ट कार और 1 लाख 28 हजार का ज्वेलरी है. सीएम नीतीश कुमार के पास 16 लाख 84 हजार रुपये की कुल चल संपत्ति है. अचल संपत्ति के रूप में ना तो कृषि योग्य जमीन है और ना ही कमर्शियल बिल्डिंग है. दिल्ली के संसद बिहार को ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी द्वारिका में आवासीय भवन है, जो एक हजार स्क्वायर फीट का है. जिसे उन्होंने 13 लाख रुपये में 2004 में खरीदा था. अभी इस बिल्डिंग का मार्केट वैल्यू एक करोड़ 48 लाख रुपये हैं.

2022 के मुकाबले 2024 में कम हुआ नीतीश का कैश

पिछले साल 2022 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संपत्ति का जो ब्योरा दिया था उसके अनुसार उनके पास 28 हजार 135 रुपये कैश था. इसके अलावा उन्होंने बताया था कि उनके पास एक इको स्पोर्ट्स गाड़ी है. सीएम नीतीश ने दो सोने की अंगूठी का जिक्र किया था. 2022 में कुल संपत्ति 16 लाख 68 हजार869 रुपये थी. वहीं अगर अचल संपत्ति की बात करें तो सीएम नीतीश ने अपने पास अचल संपत्ति के रूप रेजिडेंशियल भवन सांसद बिहार को-ऑपरेटिव ग्रुप हाउसिंग सोसायटी द्वारिका ( नई दिल्ली ) में होने की बात कही थी. जिसका 2022 में मार्केट वैल्यू 58 लाख 50 हजार रुपये था. 2021 तक उन्होंने अपने बेटे की संपत्ति का भी जिक्र किया था लेकिन 2022 में उन्होंने बेटे निशांत की संपत्ति का ब्योरा साझा नहीं किया था.

रत्नेश सदा के पास हाथ में मात्र 9430 रुपये नकद

एससी-एसटी कल्याण मंत्री रत्नेश सदा के पास हाथ में मात्र 9430 रुपये नकद जबकि बैंक में 23.75 लाख रुपये जमा है. उनके, पत्नी व बच्चे के नाम पर करीब 25 लाख रुपये की इंश्योरेंस पॉलिसियां हैं. उनके पास दो स्कॉर्पियो वाहन भी है. आभूषण के नाम पर उनके व पत्नी के पास करीब 5.50 लाख रुपये का सोना और करीब 78 हजार रुपये की चांदी के जेवर हैं. उनके पास कुल 85.35 लाख रुपये जबकि पत्नी के पास 4.79 लाख रुपये की चल संपत्ति है. उन्होंने कुल करीब 90 लाख रुपये की अचल संपत्ति बतायी है, जिसमें 13.50 लाख रुपये की कृषि भूमि, 66.20 लाख रुपये की गैर कृषि भूमि और 10 लाख रुपये की आवासीय भूमि है. उन पर 12.50 लाख रुपये का लोन है.

अनीता देवी के पास पौने दो करोड़ मूल्य की अचल संपत्ति

पिछड़ा वर्ग विभाग की मंत्री अनीता देवी के पास कुल अचल संपत्ति पौने दो करोड़ की है. इसमें एक करोड़ कीमत की एग्रीकल्चर लैंड है. मौजा फुलवारी शरीफ 75 लाख रुपये की गैर कृषि भूमि है. रोहतास जिले में इनका पुराना घर है. कैश- दो लाख, बैंक आदि में निवेश या जमा- करीब 5.82 लाख से अधिक, मोटर व्हीकल – आठ लाख कीमत की स्कॉर्पियो, आभूषण- 8.75 लाख कीमत के 175 ग्राम सोने की कीमत. इनके एक अन्य परिजन पर 12.40 लाख रुपये 200 ग्राम की ज्वेलरी है.

Also Read: नीतीश कुमार ने थामी कमान तो जदयू में दिख रहा नया उत्साह, जानिए अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष से पार्टी की उम्मीदें..

पिस्टल और राइफल के शौकीन हैं मंत्री जयंत राज

लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज की उम्र करीब 38 साल है. वे पिस्टल और राइफल के शौकीन हैं. अपनी संपत्ति के विवरण में उन्होंने बताया है कि उनके पास करीब एक करोड़ 42 लाख 27 हजार 450 रुपये की चल और अचल संपत्ति है. इसमें उनके पास नकद एक लाख 50 हजार रुपये शामिल है. उनके पास एक मोटर साइकिल, एक पुरानी स्कॉर्पियो और एक इनोवा हाइब्रिड कार है. इनके पास करीब 50 ग्राम वजन की सोने की चेन और अंगूठी है.

पिस्टल के मालिक हैं मंत्री इसराइल मंसूरी

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री मो इसराइल मंसूरी के पास 8 लाख 38 हजार 865 रुपये की चल संपत्ति है. मंत्री के पास 82 लाख 58 हजार 563 रुपये की अचल संपत्ति है. इसमें जमीन, मकान व अन्य संपत्ति शामिल हैं. वे एक स्कोर्पियो के भी मालिक हैं. मो मंसूरी पिस्टल के भी शौकीन हैं. उनके पास एक पिस्टल भी है. मंत्री की पत्नी के पास दो लाख 77 हजार 50 रुपये कैश है.

वाहनों के शौकीन हैं आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज

आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज के पास 35.76 लाख रुपये स्वयं जबकि पत्नी मिला कर 80.03 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. उनके व उनकी पत्नी के पास कुल 1.81 लाख रुपये की नकदी, बैंकों में 10.28 लाख रुपये, 39 लाख रुपये के इंश्योरेंस कागजात हैं. वाहन के तौर पर उन्होंने मोटरसाइकिल, मारूति जिप्सी और एक महिंद्रा कार ले रखी है. मात्र 25 ग्राम सोना जबकि एक राइफल है. मंत्री के पास 27 एकड़ कृषि भूमि, 4200 स्क्वायर फुट की गैर कृषि जमीन और 8800 स्क्वायर फुट में आवासीय क्षेत्र है, लेकिन उन्होंने इसकी कीमत नहीं बतायी है. आपदा मंत्री पर 63 लाख रुपये से अधिक का लोन भी है.

श्रम संसाधन मंत्री के पास नहीं है कोई बांड

श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम के पास 1.60 लाख रुपये कैश जबकि बैंक में 11.38 लाख रुपये जमा है. उनके या पत्नी के नाम पर कोई बांड या इश्याेरेंस नहीं है. वाहन के नाम पर 18 लाख की एक सफारी कार और एक मोटरसाइकिल बतायी गयी है. 12.50 लाख रुपये का 250 ग्राम सोना और 1.05 लाख रुपये की चांदी है. श्रम मंत्री के पास नौ लाख रुपये मूल्य का 10 कट्ठा कृषि भूमि, सैदपुर में दो कट्ठा गैर कृषि भूमि और दीघा में 2430 स्क्वायर फुट का मकान है. मंत्री पर 20 लाख रुपये का लोन भी है.

3.85 करोड़ की चल -अचल संपत्ति के मालिक हैं तेजस्वी

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पास कुल अचल संपत्ति 2.59 करोड़ की है. इसके अलावा उनके पास 1.26 करोड़ की चल संपत्ति है. इस तरह उनके पास कुल 3.85 करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्ति है. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पास अपनी कोई गाड़ी नहीं है. कृषि भूमि 25.80 लाख कीमत की दो बीधा ,10 कठ्ठा, 19 डिसमिल और 17 धूर है. वहीं गैर कृषि भूमि- कुल कीमत 2.15 करोड़, व्यावसायिक भूमि- 18.40 लाख, आभूषण – 10.46 लाख कीमत के 200 ग्राम सोने के आभूषण है. इनकी पत्नी राजश्री यादव के पास 25.10 लाख रुपये कीमत के 480 ग्राम सोने के और 1.30 लाख कीमत के दो किलोग्राम चांदी के आभूषण हैं. तेजस्वी यादव की बेटी कात्यायनी के पास 9.53 लाख कीमत की 200 ग्राम सोने की ज्वेलरी और 65 हजार कीमत के एक किलो चांदी के आभूषण हैं.

वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी से अमीर हैं उनकी पत्नी

वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी से अमीर उनकी पत्नी हैं. मंत्री विजय कुमार चौधरी के पास करीब एक करोड़ पांच लाख 66 हजार 889 रुपये की चल और अचल संपत्ति है. वहीं इनकी पत्नी के पास करीब एक करोड़ 23 लाख 87 हजार 889 रुपये मूल्य की चल और अचल संपत्ति है. मंत्री विजय चौधरी के पास एक मारुति ऑल्टो कार है. इनके पास समस्तीपुर जिले में कृषि भूमि और आवासीय घर है.

मंत्री संजय झा से अमीर हैं उनकी पत्नी

सूचना एवं जनसंपर्क सह जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा से अमीर उनकी पत्नी इनाक्षी झा हैं. मंत्री संजय कुमार झा के पास के पास नकद राशि 20 हजार 500 रुपये है जबकि उनकी चल और अचल संपत्ति करीब पांच करोड़ तैंतालीस लाख 17 हजार 348 रुपये मूल्य की है. उनके पत्नी इनाक्षी झा के पास 26 हजार रुपये नकद सहित चल और अचल संपत्ति करीब नौ करोड़ 34 लाख 83 हजार 192 रुपये मूल्य की है. मंत्री संजय झा के पास एक मारुति स्विफ्ट गाड़ी है. उनके पास गुड़गांव के डीएलएफ मेगा मॉल, पीच ट्री और सुशांत लोक में एक-एक दुकान है.

मंत्री तेजप्रताप यादव बीएमडब्ल्यू और स्कॉडा स्लेविया कार के हैं मालिक

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव बीएमडब्ल्यू और स्कॉडा स्लेविया कार के मालिक हैं. इनके पास तीन करोड़ 58 लाख आठ हजार 500 रुपये मूल्य की चल और अचल संपत्ति है. इनके पास गोपालगंज के फुलवरिया और पटना के फुलवारीशरीफ में कृषि भूमि है. इसके अलावा दानापुर और औरंगाबाद के शाहपुर में गैर कृषि भूमि है. वहीं पटना के गर्दनीबाग और गोपालगंज के हजियापुर में तीन-तीन कट्ठा की आवासीय जमीन है.

सहकारिता मंत्री डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव के पास है 10.17 करोड़ की चल-अचल संपत्ति

सहकारिता मंत्री डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव के पास 10 करोड़ 17 लाख 66 हजार 851 रुपये मूल्य की चल और अचल संपत्ति है. इसमें इनके पास करीब 20 लाख 52 हजार 870 रुपये नकद शामिल है. इनके पास तीन गाड़ियां हैं जिसमें एक जिप्सी, एक फोर्ड इंडीवर और एक महिंद्रा स्कॉर्पियो शामिल हैं. इनके पास दिल्ली के मालवीय नगर में 150 वर्ग गज का मकान है. इनके पास करीब 450 ग्राम जेवर हैं, वहीं इनकी पत्नी के पास 2160 ग्राम जेवर हैं. इनकी पत्नी के पास तीन करोड़ 53 लाख 20 हजार 525 रुपये मूल्य की चल और अचल संपत्ति है.

मंत्री सुमित कुमार सिंह के पास है एक क्वालिस गाड़ी

विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह के पास एक क्वालिस गाड़ी है. उनके पास राइफल और पिस्टल भी है. मंत्री सुमित सिंह के पास नकद 2.52 लाख और उनकी पत्नी के पास 3.11 लाख है. पति-पत्नी के पास 50 लाख की ज्वेलरी है. एक बैंक में 1.11 करोड़ का एफडी है. पत्नी के एक बैंक में 73 लाख का एफडी है.

विधि विभाग मंत्री शमिम अहमद

विधि विभाग के मंत्री शमिम अहमद के पास कुल चल-अचल संपत्ति 4.56 करोड़ की है. इसमें 82.57 लाख कीमत की एग्रीकल्चर लैंड है. जबकि कॉमर्शियल बिल्डिंग,आवासीय परिसर और अपार्टमेंट जिसका बाजार मूल्य करीब 3.13 करोड़ है. बैंक आदि में निवेश या जमा- करीब 60.73 लाख से अधिक है. मोटर व्हीकल में 12 लाख कीमत की स्कॉर्पियो है. आभूषण- 3.56 लाख कीमत और उनकी पत्नी के पास 18.80 लाख की ज्वेलरी है.

कला,संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री जितेंद्र कुमार राय

कला,संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय के पास कुल चल-अचल संपत्ति 4.50 करोड़ की है. इसमें 20.00 लाख कीमत की एग्रीकल्चर लैंड है. जबकि 2.95 करोड़ का गैर-कृषि भूमि, घर और अपार्टमेंट जिसका बाजार मूल्य करीब 80.00 लाख है. बैंक आदि में निवेश या जमा- करीब 33.77 लाख से अधिक है. मोटर व्हीकल में 22 लाख कीमत की स्कॉर्पियो और आभूषण छह लाख लाख कीमत की है. उनकी पत्नी के पास 9.00 लाख की ज्वेलरी है.

मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार के पास व्हीकल नहीं, पत्नी के पास हुंडई और क्रेटा कार

राज्य सरकार के मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार कुल चल संपत्ति 3 करोड़ से अधिक की है. यह संपत्ति डाकघर बचत खाता , बैंक खाता और दूसरे निवेशों में है. इसके अलावा इनके पास अचल संपत्ति 84 लाख की है. व्हीकल- इनके पास कोई व्हीकल नहीं है,लेकिन इनकी पत्नी मोमिता कुमार के पास एक हुंडई कार, क्रेटा कार है. इनके पास ज्वेलरी भी नहीं है,लेकिन इनकी पत्नी के पास हीरे और साेने के 41.50 लाख रुपये की ज्वैलरी है. इनके पास नकद 48 हजार, एक रिवाल्वर है.

शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर के पास 1.39 करोड़ की है चल और अचल संपत्ति

शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर के पास कुल 68 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. इसके अलावा इनके पास 71 लाख रुपये की चल संपत्ति है. इस तरह इनके पास कुल चल और अचल संपत्ति 1.39 करोड़ की है. एग्रीकल्चर लैंड में 18 लाख कीमत की चार बीघा जमीन है. गैर कृषि भूमि- दानापुर में 50 लाख कीमत की जमीन है. वाहन में तीन लाख की स्कॉर्पियो और आभूषण- 36.75 लाख कीमत के 75 ग्राम के गहने हैं.

तीन चार चक्का, दो ट्रक व एक रायफल की मालकिन हैं मंत्री लेशी सिंह

खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह के पास 78 लाख 57 हजार 774 रुपये की चल व एक करोड़ 27 लाख 53 हजार दो सौ रुपये की अचल संपत्ति है. इनके पास 3 लाख 81 हजार 770 रुपये कैश है. वे 2036557 कीमत की एक फॉर्च्यूनर, 200000 कीमत की महिंद्रा बोलेरो, 781443 दाम का महिंद्रा रेक्सटन व 764338 कीमत के दो टाटा ट्रक की भी मालकिन हैं. उनके पास एक रायफल भी है.

रायफल व रिवॉल्वर के शौकीन है मंत्री श्रवण कुमार

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के 67 लाख की रुपये की चल संपत्ति है. इनके पास एक रिवॉल्वर व रायफल भी है. अचल संपत्ति 68 लाख 83 हजार है. इनके पास 42 लाख 82 हजार रुपये की फॉर्च्यूनर भी है. मंत्री के पास एक रिवॉल्वर और एक रायफल भी है..

अशोक चौधरी से अधिक पत्नी के पास संपत्ति

भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के पास 2 करोड़ 29 लाख 5 हजार 445 रुपये की चल संपत्ति है. इनके पास 16 लाख रुपये की टोयोटा एटलिस है. मंत्री एक रिवॉल्वर के भी मालिक हैं. इनकी पत्नी के नाम पर एक करोड़ 82 लाख 14 हजार 805 रुपये मूल्य की कमर्शियल बिल्डिंग व 3 करोड़ 44 लाख 41 हजार कीमत की दो कमर्शियल दुकानें भी हैं.

उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ 46.55 लाख कीमत की फार्चूनर पर चलते हैं

उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ के पास कुल चल-अचल संपत्ति 4.81 करोड़ की है. इसमें 84.19 लाख कीमत की एग्रीकल्चर लैंड है. जबकि कॉमर्शियल बिल्डिंग,आवासीय परिसर और अपार्टमेंट जिसका बाजार मूल्य करीब 32.00 लाख है. बैंक आदि में निवेश या जमा- करीब 1.22 करोड़ शेयर, डिवेंचर और बीमा है. मोटर व्हीकल – 46.55 लाख कीमत की फार्चूनर और 21.37 लाख का इनोवा कार है. आभूषण- 34.51 ग्राम सोना और उनकी पत्नी के पास 45 ग्राम सोना है.

योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के पास कोई गाड़ी नहीं

योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के पास कुल चल-अचल संपत्ति 2.74 करोड़ की है. इसमें 30.00 लाख कीमत की एग्रीकल्चर लैंड है. जबकि कॉमर्शियल बिल्डिंग,आवासीय परिसर और अपार्टमेंट जिसका बाजार मूल्य करीब 58.00 लाख है. किसी भी तरह का निवेश नहीं है. मोटर व्हीकल नहीं है. आभूषण- 15 ग्राम सोना और उनकी पत्नी के पास 100 ग्राम सोना है. बैंक लोन नहीं है.

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता के पास कुल चल-अचल संपत्ति 6.94 करोड़ की है. इसमें 1.19 करोड़ कीमत की एग्रीकल्चर लैंड समेत सभी गैर-कृषि भूमि, कॉमर्शियल और आवासीय परिसर जिसका बाजार मूल्य करीब 6.39 लाख है. बैंक आदि में निवेश या जमा- करीब 39.41 शेयर ,डिवेंचर और बीमा है. 13.20 लाख कीमत की स्कॉरपिओ गाड़ी, 110 ग्राम सोना और उनकी पत्नी के पास 363 ग्राम सोना है.

पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री अफाक आलम

पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री अफाक आलम के पास कुल चल-अचल संपत्ति 1.63 करोड़ की है. इसमें 46.72 लाख कीमत की एग्रीकल्चर लैंड समेत सभी गैर-कृषि भूमि, कॉमर्शियल और आवासीय परिसर जिसका बाजार मूल्य करीब12 लाख है. बैंक आदि में निवेश या जमा- करीब 39.41 शेयर ,डिवेंचर और बीमा है. मोटर व्हीकल – 15.00 लाख कीमत की स्कॉरपिओ और 26.00 लाख मूल्य का इनोवा कार है. पत्नी के पास 30 ग्राम सोना है.

हथियारों एवं गाड़ियों के शौकीन हैं कुमार सर्वजीत

कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत के पास 5.30 करोड़ रुपये कुल अचल संपत्ति की है. इनके पास बैंक और अन्य निवेश में 17.91 लाख रुपये हैं. कुमार सर्वजीत हथियारों के शौकीन हैं. इनके पास पिस्टल और राइफल दोनों है. उनकी पत्नी के पास भी एक राइफल है. 5.94 लाख रुपये कीमत के 108 ग्राम सोने के जेवर हैं. हालांकि इनकी पत्नी के पास 1400 ग्राम सोने के आभूषण हैं. वाहन में टाटा सफारी ,मारुती सुजूकी और महेंद्राथार है.

समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने किया बीमा व बांड में निवेश

समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने बीमा व बांड में कुल 22 लाख 74 हजार 974 रुपये का निवेश किया है। इनमें रिलायंस बांड में 1.50 लाख रुपये तो आईसीआईसीआई में 40 हजार रुपये एवं जीवन बीमा पॉलिसी में 20,84,974 रुपये का है. जबकि उनकी पत्नी के नाम पर जीवन बीमा पॉलिसी में 3.91 लाख रुपये निवेश किया गया है. पति-पत्नी दोनों गहनों के शौकीन है. मदन सहनी के पास 91 ग्राम सोना तो उनकी पत्नी के पास 112 ग्राम सोना व 48 ग्राम चांदी के गहने हैं. दोनों पुत्रियों के पास सोने के 19 ग्राम एवं 36 ग्राम के गहने हैं. वहीं, मंत्री सहनी के पास बैंक में 8 लाख 94 हजार 717 रुपये तो उनकी पत्नी के पास 2.99 लाख रुपये तथा पुत्रियों के पास 47 हजार 28 रुपये बैंक में जमा है. कल्याण मंत्री के पास 1.15 लाख नकद तो उनकी पत्नी के पास 92,342 रुपये और पुत्रियों के पास 11 हजार रुपये नकद है. वहीं, मंत्री के पास 167 लाख रुपये मूल्य की दरभंगा के खरजापुर व अन्य स्थानों पर जमीन है.

जमा खान के पास है बैंक में 62 लाख रुपये

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान के पास बैंक में 62 लाख रुपये जमा है. वहीं, उनके पास एक लाख रुपये नकद, उनकी पत्नी के पास डेढ लाख रुपये नकद है. वहीं, पत्नी के बैंक खाता में 19,808 रुपये तो बेटी के बैंक खाता में 1 लाख 515 रुपये जमा है. उन्होंने जीवन बीमा पॉलिसी अपने नाम 9.20 लाख रुपये का तो पत्नी के नाम 2.60 लाख का है. मंत्री खान के नाम पर 24 लाख रुपये की एक स्कॉर्पियों गाड़ी है। तो उनकी पत्नी के पास 50 ग्राम सोना और 500 ग्राम चांदी का गहना है. कैमूर के ईशापुर में 13 लाख की कृषि भूमि है तो नौघरा में गैर कृषि भूमि 5 लाख रुपये की है. वहीं, नौघरा में पांच कमरों वाला एक मकान है, जिसका बाजार मूल्य पांच लाख रुपये है.

98 लाख की संपत्ति व एक पिस्टल के मालिक हैं मंत्री इसराइल मंसूरी

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री मो इसराइल मंसूरी के पास 22 लाख 44 हजार 34 रुपये की चल संपत्ति है. इनके पास 76 लाख 67 हजार 894 रुपये की अचल संपत्ति है. वे एक स्कोर्पियो के भी मालिक हैं. मंत्री के पास पिस्टल भी है. इनके पास दो लाख 34 हजार 155 रुपये कैश है. मंत्री से अधिक इनकी पत्नी के पास दो लाख 77 हजार 50 रुपये कैश है.

14 करोड़ 87 लाख की संपत्ति के मालिक हैं मंत्री डॉ रामानंद यादव

खान व भूतत्व मंत्री डॉ रामानंद यादव के पास 1 करोड़ 26 लाख 65 हजार 177 रुपये की चल संपत्ति है. रामानंद यादव के पास 11 करोड़ 61 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. चल व अचल संपत्ति मिलाकर मंत्री रामानंद यादव के पास कुल लगभग 14 करोड़ 87 लाख 65 हजार 177 रुपये की संपत्ति है. इनके पास एक रायफल व एक रिवॉल्वर भी है. स्कोर्पियो, टोयोटा से लेकर स्कूटर भी है. यादव के पास चार लाख रुपये कैश है. इनकी पत्नी के पास 17 लाख 40 हजार रुपये के आभूषण हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें