Bihar Election 2025: पहले चरण में 423 दागी और 40% करोड़पति मैदान में, BJP के कुमार प्रणय सबसे अमीर प्रत्याशी

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में धनबल और दागी छवि वाले उम्मीदवारों का दबदबा दिख रहा है. एडीआर की रिपोर्ट बताती है कि 1303 उम्मीदवारों में 40 फीसदी करोड़पति हैं और औसतन हर प्रत्याशी के पास 3.26 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

By Abhinandan Pandey | October 29, 2025 9:45 AM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में राजनीति और पूंजी का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है. एडीआर (एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स) और बिहार इलेक्शन वाच की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले चरण के 121 विधानसभा क्षेत्रों से नामांकन करने वाले कुल 1303 उम्मीदवारों में से 40 फीसदी करोड़पति हैं. औसतन एक प्रत्याशी के पास 3.26 करोड़ रुपये की संपत्ति दर्ज की गई है.

फर्स्ट फेज के 432 उम्मीदवारों पर मुकदमा दर्ज

रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल 1314 में से 1303 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया गया है. जिसमें उनके वित्तीय, आपराधिक, शैक्षिक और लिंग आधारित विवरण शामिल हैं. इस चरण में 423 उम्मीदवारों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जबकि महिला उम्मीदवारों की संख्या महज नौ फीसदी (121) है. जो अब भी राजनीति में महिलाओं की सीमित भागीदारी नजर आ रहा है.

भाजपा के कुमार प्रणय सबसे अमीर

सबसे अमीर उम्मीदवारों की सूची में मुंगेर से भाजपा प्रत्याशी कुमार प्रणय टॉप पर हैं. जिनकी संपत्ति 170 करोड़ रुपये बताई गई है. दूसरे स्थान पर सीवान से निर्दलीय राजकिशोर गुप्ता 137 करोड़ रुपये के मालिक हैं. जबकि तीसरे स्थान पर मोकामा से जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह हैं, जिनके पास 100 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

भाजपा के 48 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 11.30 करोड़

दलवार औसत संपत्ति की बात करें तो भाजपा के 48 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 11.30 करोड़, राजद के 70 प्रत्याशियों की 10.37 करोड़, जदयू के 57 उम्मीदवारों की 8.75 करोड़, कांग्रेस के 23 उम्मीदवारों की 5.85 करोड़ और जन सुराज पार्टी के 114 प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 5.72 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़े: बिहार में तेजस्वी संग राहुल की बड़ी रैली से पहले ही कांग्रेस सांसद का पोस्ट वायरल, ऐसा क्या लिखा?

ये भी पढ़े: “तेजस्वी मेरा छोटा भाई,मुझे लीडर बनना है, लोडर नहीं” महागठबंधन के डिप्टी CM उम्मीदवार मुकेश सहनी का BJP पर तंज

41 से 60 वर्ष की उम्र के सबसे ज्यादा प्रत्याशी

आयु वर्ग के विश्लेषण में सामने आया है कि 36 फीसदी (463) उम्मीदवारों की उम्र 25 से 40 वर्ष के बीच है, जबकि सबसे बड़ा वर्ग 41 से 60 वर्ष की आयु वाले प्रत्याशियों का है, जिनकी हिस्सेदारी 51 फीसदी (669) है. वहीं, 61 से 80 वर्ष के बीच के 169 उम्मीदवार मैदान में हैं, और दो प्रत्याशी 80 वर्ष से अधिक उम्र के हैं.

शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो 50 फीसदी (651) उम्मीदवार स्नातक या उससे ऊपर की डिग्री रखते हैं. वहीं 40 फीसदी (519) की शिक्षा 5वीं से 12वीं के बीच है, जबकि 105 उम्मीदवार केवल साक्षर हैं और आठ अब भी असाक्षर हैं.

ये भी पढ़े: Bihar Election 2025: तेजस्‍वी यादव ट्रोलर से परेशान, कहा- ट्रोल कर रहे हैं लोग…

ये भी पढ़े: राहुल-तेजस्वी आज एक साथ भरेंगे हुंकार, ताबड़तोड़ रैलियों की जानिये तारीख

ये भी पढ़े: फर्स्ट फेज के 33 प्रत्याशियों पर हत्या का आरोप, BJP और JDU ने उतारे इतने दागी उम्मीदवार