Bihar News: नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण में 19 प्लेन से आयेंगे 20 CM, गांधी मैदान में पीएम मोदी के लिए बने तीन हेलीपैड
Bihar News: . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर बुधवार शाम एसपीजी की टीम ने गांधी मैदान का पूरी तरह नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया. कई आइपीएस अधिकारी को सेक्टर की तरह गांधी मैदान व उसके आसपास के इलाकों की जिम्मेदारी दी गयी है. इसके अलावा गांधी मैदान डॉग स्क्वॉयड, बम स्क्वॉयड समेत अन्य अलग-अलग जांच एजेंसियों ने भी जांच की.
मुख्य बातें
Bihar News: पटना. नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन लगभग 11:10 बजे प्रस्तावित है. इसके अलावा 20 राज्यों के मुख्यमंत्री व एनडीए के दिग्गज नेताओं के भी आने की संभावना है. शपथ ग्रहण समारोह का मुख्य कार्यक्रम सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:10 बजे तक लगभग 40 मिनट का होगा. इसको लेकर तीन स्तरीय सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. गांधी मैदान में तीन मंचों का निर्माण हो रहा है. इनमें मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित अन्य प्रमुख नेता आसीन रहेंगे. दूसरे मंच पर वीआइपी लोगों के बैठने का इंतजाम रहेगा. तीसरा मंच कलाकारों के लिए तैयार किया जा रहा है.
19 चाटर्ड प्लेन से भाजपा शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री
शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पटना एयरपोर्ट पर चाटर्ड प्लेन का लैंड करने का सिलसिला बुधवार से ही शुरू हो गया है. बुधवार को चाटर्ड प्लेन से उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, एमपी के सीएम मोहन यादव पहुंचे. देर रात दो अलग-अलग चाटर्ड प्लेन से महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और मंत्री एकनाथ शिंदे पटना पहुंचे. गुरुवार को भी सुबह से दोपहर एक बजे तक अलग-अलग 19 चाटर्ड प्लेन से भाजपा शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्री और अन्य कद्दवार नेता शपथ ग्रहण सामारोह में शामिल होने के लिए आयेंगे. सुरक्षा के दृष्टिकोण से एयरपोर्ट परिसर में अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है.
मोदी के लिए तीन बने विशेष हेलीपैड
शपथ ग्रहण समारोह को ध्यान में रखते हुए गांधी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के लिए तीन विशेष हेलीपैड बनाए गए हैं. एसपीजी सुरक्षा घेरे में तैयार किए गए ये हेलीपैड कारगिल चौक की ओर स्थित हैं. पुलिस व प्रशासन के वरीय अधिकारियों की निगरानी में बुधवार को रिहर्सल भी किया गया. गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 11.10 बजे पहुंचेंगे. समारोह में शामिल होने के लिए वे पटना हवाई अड्डे से हेलिकॉप्टर के जरिये गांधी मैदान पहुंचेंगे. इसके लिए गांधी मैदान में हेलिपैड तैयार किये गये हैं. प्रधानमंत्री एक घंटे तक शपथ ग्रहण समारोह में शामिल रहेंगे.
