3 लाख रसगुल्ले, रहने और खाने-सोने की व्यवस्था, रिजल्ट से पहले बाहुबली अनंत सिंह के घर जश्न की तैयारी
Anant Singh: बिहार चुनाव के रिजल्ट से पहले ही पटना में JDU उम्मीदवार और बाहुबली नेता अनंत सिंह ने जश्न की तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने अपनी जीत के भरोसे पर 1 लाख लोगों के लिए भव्य महाभोज का निमंत्रण भेजा है, जिसके लिए 3 लाख से ज़्यादा मिठाइयां बन रही हैं.
Anant Singh: बिहार विधानसभा चुनाव की काउंटिंग से पहले पटना में JDU के उम्मीदवार अनंत कुमार सिंह के सरकारी आवास पर बड़े पैमाने पर जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं. अभी बिहार चुनाव के नतीजे आने बाकी हैं लेकिन अनंत सिंह ने अभी से ही अपनी जीत की तैयारी शुरू कर दी है. JDU उम्मीदवार अनंत सिंह ने 14 नवंबर के लिए 1 लाख लोगों को निमंत्रण भी भेज दिया है.
नतीजे से पहले अनंत सिंह की तैयारी
अनंत सिंह के आवास पर 23,000 स्क्वायर फीट के बड़े इलाके में टेंट और पंडाल लगाए जा रहे हैं, साथ ही रहने खाने और सोने की व्यवस्था भी की जा रही है. अनंत सिंह के समर्थकों का दावा है कि वो भारी मतों से जीत रहे हैं. जीत की खुशी में अभी से ही 1 लाख लोगों को भोज का निमंत्रण भी दे दिया गया है.
2 लाख से ज्यादा बन रही मिठाइयां
इस खास महाभोज के लिए हलवाइयों की एक बड़ी टीम मिठाई बनाने में जुट गई है, जो तीन लाख से ज्यादा मिठाइयां तैयार कर रहे हैं. इस भोज में तीन तरह की मिठाइयां बन रही है जिसके लिए दो टैंकर दूध मंगवाया गया है. यह महाभोज 14 नवंबर को होगा, जिस दिन काउंटिंग है.
बिहार में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग हुई
बिहार के मतदाताओं ने इस बार रिकॉर्ड कायम किया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने जानकारी दी कि मंगलवार 11 नवंबर 2025 को दूसरे और अंतिम चरण में 68.79 प्रतिशत मतदान हुआ जो राज्य के चुनावी इतिहास में अब तक का सबसे अधिक है. पहले चरण में 65.08 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इस तरह दोनों चरणों को मिलाकर कुल मतदान 66.90 प्रतिशत रहा जो पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में 9.6 प्रतिशत ज्यादा है.
14 नवंबर को बिहार चुनाव के आएंगे नतीजे
बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है. अब सबकी निगाहें 14 नवंबर पर टिकी हैं, जब यह तय होगा कि अगले 5 साल तक बिहार की सत्ता किसके हाथ में रहेगी. अलग-अलग पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों की किस्मत इस समय EVM में बंद है और नतीजों से पहले सभी की धड़कनें बढ़ी हुई हैं.
बिहार एग्जिट पोल 2025 में किसकी बन रही सरकार
काउंटिंग से पहले, अलग-अलग सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल आ चुके हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल यही बता रहे रहे हैं कि बिहार में एक बार फिर NDA की सरकार बन सकती है. हालांकि, यह सिर्फ एग्जिट पोल का अनुमान है, वास्तविक नतीजे तो 14 नवंबर को ही पता चलेंगे.
Also Read: “हम जश्न नहीं काम की तैयारी करते हैं”, तेजस्वी के बाद तेज प्रताप ने एग्जिट पोल को नकारा
