Nitish Kumar Patna Shapath Grahan Samaroh Live: नीतीश बने 10वीं बार बिहार के CM, 26 विधायक बने मंत्री
Nitish Kumar Patna Shapath Grahan Samaroh Live: बिहार में नयी सरकार बन गयी है. नीतीश कुमार रिकॉर्ड 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. मुख्यमंत्री के साथ ही उनके कैबिनेट के अन्य सदस्यों को भी शपथ दिलायी गयी. नीतीश कुमार की नयी कैबिनेट में अधिकतर पुराने सदस्य ही शामिल किये गये हैं. हालांकि श्रेयसी सिंह और दीपक प्रकाश जैसे नये चेहरों को भी जगह दी गयी है.
Nitish Kumar Patna Shapath Grahan Samaroh Live: पटना. कैबिनेट मंत्रियों में क्षेत्रीय और सामाजिक समीकरण का भी ख्याल रखा जायेगा. नयी सरकार में दो उपमुख्यमंत्री भी होंगे. भाजपा विधायक दल के नेता सम्राट चौधरी और उपनेता विजय कुमार सिन्हा को मंत्री पद की शपथ दिलाये जाने के बाद उन्हें उपमुख्यमंत्री का दर्जा दिया जायेगा. छोटे कैबिनेट वाली नयी सरकार में लोजपा आर, हम और रालोमो के एक-एक विधायक भी शामिल होंगे. शपथग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, शिक्षा मंत्री और बिहार भाजपा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान समेत सभी केंद्रीय मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है, जबकि 20 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे.
नीतीश ने कहा, बिहार का होगा और अधिक विकास
इसके पहले बुधवार को एनडीए विधायक दल की बैठक हुई. भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने एनडीए विधायक दल के नेता के लिए नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव किया, जिसे सभी दलीय नेताओं ने समर्थन किया. इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि इस बार की सरकार में बिहार के विकास के लिए और भी अधिक काम होंगे. इसमें केंद्र का भी पूरा सहयोग मिल रहा है.
राज्यपाल से किया सरकार बनाने का दावा
एनडीए विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार राजभवन जाकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. इसके साथ ही उन्होंने मौजूदा मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा भी राज्यपाल को सौंप दिया. राज्यपाल ने उनका इस्तीफा स्वीकारते हुए नयी व्यवस्था होने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करने का निर्देश दिया. राजभवन में नीतीश कुमार के साथ एनडीए के सभी घटक दल के नेता मौजूद रहे. इसके पहले दिन के 11 बजे जदयू विधायक दल की बैठक में भी नीतीश कुमार को पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया.
विधायक दल के नेता बने सम्राट, विजय सिन्हा उपनेता
भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुई भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में सम्राट चौधरी को नेता और विजय कुमार सिन्हा को उपनेता चुन लिया गया. बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बिहार चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मौजूद रहे.
कैबिनेट में जाति और क्षेत्र का होगा समन्वय
नयी सरकार में जातिवार भी संतुलन बनाये रखने की कोशिश होगी. इसके साथ ही क्षेत्रवार भी प्रतिनिधित्व दिया जायेगा. इन सब मसलों पर विचार-विमर्श के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बुधवार की देर शाम विमर्श हुआ. माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत में विधानसभा अध्यक्ष और कैबिनेट सदस्यों के नामों पर मंथन किया गया.
लाइव अपडेट
पीएम मोदी ने दी बधाई
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को बधाई दी है. पीएम मोदी ने लिखा है कि सम्राट चौधरी जी और विजय सिन्हा जी को बिहार के उप-मुख्यमंत्री बनने पर बधाई. दोनों नेताओं ने जनता की सेवा के लिए जमीनी स्तर पर व्यापक रूप से काम किया है. उन्हें शुभकामनाएँ.
बीजेपी ने कोटे से कौन-कौन बने मंत्री
सम्राट चौधरी - मुंगेर - कुशवाहा
विजय सिन्हा - लखीसराय - भूमिहार
दिलीप जायसवाल - वैश्य - किशनगंज
मंगल पांडे - ब्राह्मण - सिवान
नितिन नवीन - कायस्थ - पटना
सुरेंद्र मेहता - कुशवाहा - बेगूसराय
संजय टाइगर - राजपूत - आरा
लखेंद्र पासवान- पासवान - वैशाली
श्रेयसी सिंह - राजपूत - जमुई
अरुण शंकर प्रसाद- सुड़ी- मधुबनी
राम कृपाल यादव - यादव - पटना
रमा निषाद - मल्लाह- मुजफ्फरपुर
नारायण शाह - बनिया- चंपारन
प्रमोद कुमार चंद्रवंशी - अति पिछड़ा - औरंगाबाद
List of Ministers from the JD(U) Quota Live: जदयू कोटे से कौन-कौन बने मंत्री
नीतीश कुमार - कुर्मी - नालंदा
अशोक चौधरी- दलित - पटना
लेसी सिंह- राजपूत - पूर्णिया
सुनील कुमार- दलित - गोपालगंज
विजेंद्र यादव- यादव- सुपौल
श्रवण कुमार- कुर्मी - नालंदा
विजय चौधरी- भूमिहार- समस्तीपुर
मदन साहनी- मल्लाह - दरभंगा
जमा ख़ान- मुस्लिम- कैमूर
Nitish Kumar Patna Shapath Grahan Samaroh Live: भाजपा से 14 तो जदयू से आठ विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
गांधी मैदान में हुए नीतीश कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा कोटे से 14 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. जदयू कोटे से 8 मंत्रियों ने शपथ ली है.
Nitish Kumar Patna Shapath Grahan Samaroh Photo Live:
गांधी मैदान पहुंची बड़ी संख्या में महिलाएं...
List of Ministers from the JD(U) Quota Live: जदयू कोटे से कौन-कौन बने मंत्री
नीतीश कुमार - कुर्मी - नालंदा
अशोक चौधरी- दलित - पटना
लेसी सिंह- राजपूत - पूर्णिया
सुनील कुमार- दलित - गोपालगंज
विजेंद्र यादव- यादव- सुपौल
श्रवण कुमार- कुर्मी - नालंदा
विजय चौधरी- भूमिहार- समस्तीपुर
मदन साहनी- मल्लाह - दरभंगा
जमा ख़ान- मुस्लिम- कैमूर
Nitish Kumar Patna Shapath Grahan Samaroh Photo Live: मोदी के गमछा लहराते ही महिलाओं ने लहराया शॉल...
Shapath Grahan Samaroh Live: मंत्री पद की शपथ
Shapath Grahan Samaroh Live: मंत्री पद की शपथ
Nitish Kumar Patna Shapath Grahan Samaroh Photo Live: मोदी के गमछा लहराते ही महिलाओं ने लहराया शॉल...
Nitish Kumar Patna Shapath Grahan Samaroh Photo Live:
गांधी मैदान पहुंची बड़ी संख्या में महिलाएं...
Nitish Kumar Patna Shapath Grahan Samaroh Live: भाजपा से 14 तो जदयू से आठ विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
गांधी मैदान में हुए नीतीश कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा कोटे से 14 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. जदयू कोटे से 8 मंत्रियों ने शपथ ली है.
Bihar New MLAs oath as ministers Live: इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
लखेंद्र पासवान
श्रेयसी सिंह
प्रमोद चंद्रवंशी
संजय कुमार
संजय सिंह
दीपक प्रकाश
Bihar New MLAs oath as ministers Live: इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
जमा खान
संजय सिंह टाइगर
अरूण शंकर
सुरेंद्र मेहता
नारायण प्रसाद
रमा निषाद
Bihar New MLAs oath as ministers Live: इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
विजय चौधरी
श्रवण कुमार
मंगल पांडेय
दिलीप जायसवाल
Bihar New MLAs oath as ministers Live: इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
लखेंद्र पासवान
श्रेयसी सिंह
प्रमोद चंद्रवंशी
संजय कुमार
संजय सिंह
दीपक प्रकाश
Bihar New MLAs oath as ministers Live: इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
जमा खान
संजय सिंह टाइगर
अरूण शंकर
सुरेंद्र मेहता
नारायण प्रसाद
रमा निषाद
Nitish Kumar Patna Shapath Grahan Samaroh Live: नीतीश कुमार ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नीतीश कुमार के बाद भाजपा विधायक सम्राट चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली. सम्राट चौधरी के बाद विजय कुमार सिन्हा ने मंत्री पद की शपथ ली है.
Bihar New MLAs oath as ministers Live: इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
लेशी सिंह
मदन सहनी
रामकृपाल
संतोष सुमन
नीतिन नवीन
सुनील कुमार
Bihar New MLAs oath as ministers Live: इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
बिजेंद्र यादव
विजय चौधरी
श्रवण कुमार
मंगल पांडेय
दिलीप जायसवाल
अशोक चौधरी
Bihar New MLAs oath as ministers Live: इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
लेशी सिंह
मदन सहनी
रामकृपाल
संतोष सुमन
नीतिन नवीन
सुनील कुमार
Bihar New MLAs oath as ministers Live: इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
विजय चौधरी
श्रवण कुमार
मंगल पांडेय
दिलीप जायसवाल
नीतीश कुमार ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नीतीश कुमार के बाद भाजपा विधायक सम्राट चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली. सम्राट चौधरी के बाद विजय कुमार सिन्हा ने मंत्री पद की शपथ ली है.
Nitish Kumar Patna Shapath Grahan Samaroh Photos Live: नीतीश कुमार ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
Nitish Kumar Patna Shapath Grahan Samaroh Live: नीतीश कुमार ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नीतीश कुमार के बाद भाजपा विधायक सम्राट चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली. सम्राट चौधरी के बाद विजय कुमार सिन्हा ने मंत्री पद की शपथ ली है.
Nitish Kumar Patna Shapath Grahan Samaroh Photos Live:
राज्यपाल साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे गांधी मैदान .
राज्यपाल साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे गांधी मैदान .
Nitish Kumar Patna Shapath Grahan Samaroh Photos Live:
राज्यपाल साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे गांधी मैदान .
Bihar CM Nitish Kumar Oath Ceremony Live: कैबिनेट में नये चेहरों को मिलेगी जगह
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रियों और कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होने वाले हैं. समारोह को लेकर सुरक्षा और व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस बार नीतीश कैबिनेट में कई पुराने चेहरों के साथ नए नामों को भी जगह मिलने की संभावना जताई जा रही है.
Bihar CM Nitish Kumar Oath Ceremony Live: गांधी मैदान में आम लोगों का हुजूम, नयी सरकार को लेकर उत्साह
गांधी मैदान में होने वाले इस समारोह में भारी संख्या में जनता भी पहुंच रही है. लोगों में उत्साह है कि नई सरकार से राज्य में विकास की रफ्तार तेज होगी. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को नई दिशा देने की उम्मीदें एक बार फिर जाग उठी हैं.
Bihar CM Nitish Kumar Oath Ceremony Live: नीतीश कुमार का परिवार गांधी मैदान के लिए रवाना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार के साथ उनका पूरा परिवार मुख्यमंत्री आवास से गांधी मैदान के लिए रवाना हो चुका है. थोड़ी देर में गांधी मैदान में कार्यक्रम की शुरुआत होगी.
Nitish Kumar Patna Shapath Grahan Samaroh Live: मंच से शुरु हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए गांधी मैदान में अतिथियों का आना जारी है. समारोह के लिए बने तीन मंचों में से एक मंच पर सांस्कृतिक कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं.
Nitish Kumar Patna Shapath Grahan Samaroh Live भाजपा कोटे से मंत्री बननेवाले विधायकों को गया फोन
प्रमोद चंद्रवंशी, नीतिन नवीन, सुरेंद्र मेहता, मंगल पांडेय, नारायण शाह, रामकृपाल, संजय टाइगर, श्रेयसी सिंह और रमा निषाद को गया फोन.
Nitish Kumar Patna Shapath Grahan Samaroh Live: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे पटना
नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए देश भर से लोगों का आना जारी है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पटना पहुंच गये हैं. वो एयरपोर्ट से सीधा गांधी मैदान के लिए रवाना हो गये हैं.
Nitish Kumar Patna Shapath Grahan Samaroh Live: गांधी मैदान जाने का मुख्य गेट.
Nitish Kumar Patna Shapath Grahan Samaroh Live: गांधी मैदान की ओर जाते लोग.
Nitish Kumar Patna Shapath Grahan Samaroh Live: गांधी मैदान में लगा देशरत्न का पोस्टर.
Nitish Kumar Patna Shapath Grahan Samaroh Live: चंद्राबाबू नायडू और देवेंद्र फडणवीस पहुंचे
नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कई राज्यों के मुख्यमंत्री पटना पहुंचे हैं. गांधी मैदान के मंच पर योगी आदित्यनाथ के साथ चंद्राबाबू नायडू और देवेंद्र फडणवीस समेत कई राज्यों के सीएम नजर आ रहे हैं.
Nitish Kumar Patna Shapath Grahan Samaroh Photos Live: गांधी मैदान में लोगों का सैलाव...
Nitish Kumar Patna Shapath Grahan Samaroh Live: अमित शाह और जेपी नड्डा पहंचे
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए गांधी मैदान पहुंच गये हैं. राज्यपाल आरिफ मोहमद खान भी गांधी मैदान के लिए निकल गये हैं.
Nitish Kumar Patna Shapath Grahan Samaroh Live: गिरिराज सिंह और संजय झा मंच पर पहुंचे
गांधी मैदान में जन सैलाव देखने को मिल रहा है. आम लोगों में महिलाओं की संख्या काफी अधिक है. मंच पर अधिककतर बड़े नेता पहुंच चुके हैं. भाजपा के गिरिराज सिंह और जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा मंच पर दिख रहे हैं. नीतीश कुमार एक एक कर सभी लोगों से मिल रहे है.
Nitish Kumar Patna Shapath Grahan Samaroh Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे पटना, राज्यपाल भी राज भवन से निकले
नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना पहुंच गये हैं. वो पटना एयरपोर्ट से हवाई मार्ग से गांधी मैदान आयेंगे. राज्यपाल आरिफ मोहमद खान भी राज भवन से गांधी मैदान के लिए निकल चुके हैं.
Nitish Kumar Patna Shapath Grahan Samaroh Live: चंद्राबाबू नायडू और देवेंद्र फडणवीस पहुंचे
नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कई राज्यों के मुख्यमंत्री पटना पहुंचे हैं. गांधी मैदान के मंच पर योगी आदित्यनाथ के साथ चंद्राबाबू नायडू और देवेंद्र फडणवीस समेत कई राज्यों के सीएम नजर आ रहे हैं.
Nitish Kumar Patna Shapath Grahan Samaroh Photos Live: गांधी मैदान में लोगों का सैलाव...
Nitish Kumar Patna Shapath Grahan Samaroh Live: चंद्राबाबू नायडू और देवेंद्र फडणवीस पहुंचे
नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कई राज्यों के मुख्यमंत्री पटना पहुंचे हैं. गांधी मैदान के मंच पर योगी आदित्यनाथ के साथ चंद्राबाबू नायडू और देवेंद्र फडणवीस समेत कई राज्यों के सीएम नजर आ रहे हैं.
Nitish Kumar Patna Shapath Grahan Samaroh Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे पटना, राज्यपाल भी राज भवन से निकले
नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना पहुंच गये हैं. वो पटना एयरपोर्ट से हवाई मार्ग से गांधी मैदान आयेंगे. राज्यपाल आरिफ मोहमद खान भी राज भवन से गांधी मैदान के लिए निकल चुके हैं.
Nitish Kumar Patna Shapath Grahan Samaroh Live: अमित शाह और जेपी नड्डा पहंचे
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए गांधी मैदान पहुंच गये हैं. राज्यपाल आरिफ मोहमद खान भी गांधी मैदान के लिए निकल गये हैं.
Nitish Kumar Patna Shapath Grahan Samaroh Live: गिरिराज सिंह और संजय झा मंच पर पहुंचे
गांधी मैदान में जन सैलाव देखने को मिल रहा है. आम लोगों में महिलाओं की संख्या काफी अधिक है. मंच पर अधिककतर बड़े नेता पहुंच चुके हैं. भाजपा के गिरिराज सिंह और जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा मंच पर दिख रहे हैं. नीतीश कुमार एक एक कर सभी लोगों से मिल रहे है.
गांधी मैदान के लिए निकले नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक अणे मार्ग से गांधी मैदान के लिए निकल गये हैं. वो गांधी मैदान जाने के रास्ते में होटल मौर्या जायेंगे. वहां वो गांधी मैदान के लिए निकले.
गांधी मैदान के लिए निकले नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक अणे मार्ग से गांधी मैदान के लिए निकल गये हैं. वो गांधी मैदान जाने के रास्ते में होटल मौर्या जायेंगे. वहां अमित शाह से मिलेंगे. दोनों नेता एक साथ गांधी मैदान के लिए निकलेंगे.
गांधी मैदान के लिए निकले नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक अणे मार्ग से गांधी मैदान के लिए निकल गये हैं. वो गांधी मैदान जाने के रास्ते में होटल मौर्या जायेंगे. वहां वो गांधी मैदान के लिए निकले.
Nitish Kumar Patna Shapath Grahan Samaroh Live: गांधी मैदान में लगा देशरत्न का पोस्टर.
Nitish Kumar Patna Shapath Grahan Samaroh Live: गांधी मैदान की ओर जाते लोग.
Nitish Kumar Patna Shapath Grahan Samaroh Live: गांधी मैदान जाने का मुख्य गेट.
Nitish Kumar Patna Shapath Grahan Samaroh Live: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे पटना
नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए देश भर से लोगों का आना जारी है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पटना पहुंच गये हैं. वो एयरपोर्ट से सीधा गांधी मैदान के लिए रवाना हो गये हैं.
Nitish Kumar Patna Shapath Grahan Samaroh Live भाजपा कोटे से मंत्री बननेवाले विधायकों को गया फोन
प्रमोद चंद्रवंशी, नीतिन नवीन, सुरेंद्र मेहता, मंगल पांडेय, नारायण शाह, रामकृपाल, संजय टाइगर, श्रेयसी सिंह और रमा निषाद को गया फोन.
Nitish Kumar Patna Shapath Grahan Samaroh Live: मंच से शुरु हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए गांधी मैदान में अतिथियों का आना जारी है. समारोह के लिए बने तीन मंचों में से एक मंच पर सांस्कृतिक कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं.
Bihar CM Nitish Kumar Oath Ceremony Live: नीतीश कुमार का परिवार गांधी मैदान के लिए रवाना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार के साथ उनका पूरा परिवार मुख्यमंत्री आवास से गांधी मैदान के लिए रवाना हो चुका है. थोड़ी देर में गांधी मैदान में कार्यक्रम की शुरुआत होगी.
Bihar CM Nitish Kumar Oath Ceremony Live: कैबिनेट में नये चेहरों को मिलेगी जगह
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रियों और कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होने वाले हैं. समारोह को लेकर सुरक्षा और व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस बार नीतीश कैबिनेट में कई पुराने चेहरों के साथ नए नामों को भी जगह मिलने की संभावना जताई जा रही है.
नीतीश सरकार के नए मंत्रियों में रमा निषाद का नाम
नीतीश सरकार के नई मंत्रियों की लिस्ट सामने आ गई है. इसमें रामा निषाद का भी नाम है, जिन्होंने औराई विधानसभा सीट पर मुकेश सहनी के प्रत्याशी को 50 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. दीपक प्रकाश, जो आरएलएम से आते हैं और उपेंद्र कुशवाहा के पुत्र हैं, उन्हें भी कैबिनेट में जगह मिल सकती है. वहीं, बीजेपी से संजय टाइगर के नाम भी सूची में हैं. इसके अलावा लोजपा से राजू तिवारी को मंत्री पद मिलने की चर्चा है. इन नए चेहरों के आने से कैबिनेट में जातीय और क्षेत्रीय संतुलन साधने की कोशिश साफ दिख रही है.
Bihar CM Nitish Kumar Oath Ceremony Live: गांधी मैदान में आम लोगों का हुजूम, नयी सरकार को लेकर उत्साह
गांधी मैदान में होने वाले इस समारोह में भारी संख्या में जनता भी पहुंच रही है. लोगों में उत्साह है कि नई सरकार से राज्य में विकास की रफ्तार तेज होगी. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को नई दिशा देने की उम्मीदें एक बार फिर जाग उठी हैं.
यह शपथ ऐतिहासिक है
नीतीश कुमार की यह शपथ ऐतिहासिक है, क्योंकि वे लगातार बिहार की राजनीति में अपनी पकड़ बनाए हुए हैं. एनडीए ने हालिया विधानसभा चुनाव में 202 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी की है.
नीतीश सरकार के नए मंत्रियों में रमा निषाद का नाम
नीतीश सरकार के नई मंत्रियों की लिस्ट सामने आ गई है. इसमें रामा निषाद का भी नाम है, जिन्होंने औराई विधानसभा सीट पर मुकेश सहनी के प्रत्याशी को 50 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. दीपक प्रकाश, जो आरएलएम से आते हैं और उपेंद्र कुशवाहा के पुत्र हैं, उन्हें भी कैबिनेट में जगह मिल सकती है. वहीं, बीजेपी से संजय टाइगर के नाम भी सूची में हैं. इसके अलावा लोजपा से राजू तिवारी को मंत्री पद मिलने की चर्चा है. इन नए चेहरों के आने से कैबिनेट में जातीय और क्षेत्रीय संतुलन साधने की कोशिश साफ दिख रही है.
