Nitish Kumar Video : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए मतों की गणना शुक्रवार को सुबह शुरू हुई जिसमें एनडीए शुरुआती रुझानों में स्पष्ट बढ़त बनाता दिख रहा है. इसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर लगे एक पोस्टर ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया. इस पोस्टर में लिखा नजर आ रहा है–“बिहार का मतलब नीतीश कुमार”. चुनाव आयोग के ट्रेंड्स के अनुसार, खबर लिखे जाने तक एनडीए 185 सीटों पर आगे चल रहा है.
इससे पहले जो पोस्टर लगाया गया था उसकी चर्चा भी तेज थी. इसमें नीतीश कुमार एक बाघ के साथ खड़े दिख रहे हैं और बड़े अक्षरों में लिखा है ‘टाइगर अभी जिंदा है.’ फिल्मी अंदाज में तैयार यह पोस्टर साफ तौर पर शक्ति और प्रभाव का संदेश देता है.
जदयू कार्यकर्ता नीतीश कुमार के आवास के आसपास जुट गए
पटना में पोस्टर लगते ही जदयू कार्यकर्ता नीतीश कुमार के आवास के बाहर जुट गए, मानो समय से पहले ही विजय का संकेत मिल गया हो. एक कार्यकर्ता ने कहा, “रुझान भर आया है, पर संदेश साफ है—नीतीश जी राजनीति के असली टाइगर हैं.” पोस्टर में नीतीश कुमार की झुके हुए बाघ के पास शांत खड़े होने वाली पुरानी छवि उनकी राजनीतिक पकड़ और प्रासंगिकता पर अक्सर उठने वाले सवालों का मजबूत जवाब मानी जा रही है.
Also Read: Bihar Election Result 2025 Live
Also Read: Bihar Election 2025 Hot Seats LIVE
गाड़ी रोककर पोस्टर की तस्वीरें लेने लगे लोग
पोस्टर लगते ही राहगीर गाड़ी रोककर उसकी तस्वीरें लेने लगे. कई लोग सिर्फ यह “टाइगर पोस्टर” देखने घरों से बाहर आए, जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर छा गया. बिहार में मतगणना जारी है और सुबह लगा यह पोस्टर ऐसा माहौल बनाता दिखा कि जदयू समर्थकों के लिए “टाइगर” यानी नीतीश कुमार अब भी केंद्र में हैं, न कि हाशिये पर.
Also Read: बिहार चुनाव परिणाम की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
