CM Nitish Shapath Grahan: जट-जटिन और झिझिया से बिखरेगी सांस्कृतिक छटा, मेहमानों को परोसा जायेगा लिट्टी-चोखा

CM Nitish Shapath Grahan: नीतीश कुमार आज 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. गांधी मैदान इस भव्य आयोजन का गवाह बनेगा. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तमाम तैयारियां की जा रही है. खास बात यह है कि समारोह में सांसद मनोज तिवारी और अलीनगर विधानसभा की नई नवेली विधायक मैथिली ठाकुर दोनों कलाकार भोजपुरी और मैथिली में अपनी प्रस्तुति देंगे. इनका लगभग दो घंटे का कार्यक्रम होगा.

By Ashish Jha | November 20, 2025 9:20 AM

CM Nitish Shapath Grahan: : पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी मैदान में बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में 10वीं बार शपथ लेंगे. इस कार्यक्रम के लिए मुख्य मंच को खूबसूरत ढंग से सजाया गया है. इसके अलावा दो मंच तैयार किये गये हैं. मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित अन्य प्रमुख नेता रहेंगे. दूसरे मंच पर वीआइपी लोगों के बैठने के लिए इंतजाम किये गये हैं. तीसरा मंच कलाकारों के लिए तैयार किया गया है. जिस पर वे अपनी प्रस्तुति देंगे. समारोह में बिहार की कला और संस्कृति की प्रस्तुति होगी. साथ ही मैथिली और भोजपुरी संगीत का भी लोग आनंद लेंगे.

मनोज तिवारी और मैथिली ठाकुर देंगे प्रस्तुति

CM Nitish Kumar : समारोह में सांसद मनोज तिवारी व नव निर्वाचित विधायक मैथिली ठाकुर अपने गीतों की प्रस्तुति देंगे. अन्य कलाकारों के द्वारा बिहार की सांस्कृतिक छटा जट-जटिन, झिझिया, सामा-चकेवा सहित अन्य नृत्य प्रस्तुत किये जायेंगे. गांधी मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम सुबह नौ बजे से शुरू होगा. इसके लिए अलग से मंच तैयार किया गया है. कलाकारों का लगभग दो घंटे का कार्यक्रम होगा. कलाकारों को सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति को लेकर रिहर्सल के लिए सुबह साढ़े सात बजे गांधी मैदान पहुंचना है. समारोह के दौरान उद्घोषक की भूमिका सोमा चक्रवर्ती निभायेंगी.

मेहमान चखेंगे बिहार के व्यंजन

CM Nitish Kumar : शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए खाने- पीने का पूरा मैन्यू शाकाहारी होगा. इसमें नाश्ता, चाय से लेकर स्वादिष्ट व्यंजन तैयार करने और व्यवस्था की जिम्मेदारी होटल मौर्या को दी गयी है. इसके लिए एक दर्जन प्रकार की मिठाइयां बन रही हैं. छोले-भठूरे, इडली-सांभर, अलग-अलग तरह की कचौड़ी की भी व्यवस्था होगी. मेहमानों के लिए होटल मौर्या में व्यवस्था तो रहेगी ही, गांधी मैदान के लिए भी फूड पैकेट की व्यवस्था होगी. अलग-अलग राज्यों के लोकप्रिय शाकाहारी व्यंजन भी परोसे जायेंगे. ये व्यंजन भी होटल मौर्या में बनाये जायेंगे. बिहार के लोकप्रिय व्यंजनों में शामिल लिट्टी-चोखा, मखाने का खीर, मक्के की रोटी, सरसों का साग बनाये और परोसे जायेंगे.

75 बेड दो हॉस्पिटल में रिजर्व

CM Nitish Kumar : आज शपथ ग्रहण समारोह को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से पटना के पीएमसीएच, आइजीआइएमएस समेत सभी प्रमुख बड़े अस्पतालों को हाइ अलर्ट पर रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांधी मैदान के सभी बड़े गेट पर चिकित्सक स्टाफ, जीवन रक्षक दवाएं व एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी. पीएमसीएच को कंटीजेंट हॉस्पिटल के तौर पर घोषित कर दिया गया है. यहां कुल 45 बेड रिजर्व रखा गया है. आइजीआइएमएस में कुल 30 बेड रिजर्व पर रखे गये है. एनएमसीएच या गांधी मैदान क्षेत्र के आसपास में जो बड़े निजी अस्पताल हैं, जैसे तारा हॉस्पिटल, रुबन हॉस्पिटल, इन्हें हाइ अलर्ट पर रखा गया है.

Also Read: Bihar News: कैबिनेट की बैठक के बाद नीतीश कुमार देंगे इस्तीफा, जानें क्या है नयी सरकार के गठन की प्रक्रिया