22.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

COVID-19 Test Near Me: झांसे में न आयें, कहीं साइबर फ्रॉड का शिकार न हो जाएं आप

covid 19 test near me, free covid 19 test centers, free covid 19 test, free covid 19 test free, north korea, hacker group, lazarus, phishing, hacking, cyber fraud, cyfirma, Coronavirus, Coronavirus in India, COVID 19, tech news in hindi, tech news : कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे भारत और अमेरिका सहित छह बड़े देश एक और खतरे की जद में हैं. उत्‍तर कोरिया का हैकर ग्रुप लैजारस इन देशों में लोगों को कोविड 19 से संबंधित राहत कार्य के नाम पर ठगने की योजना बना रहा है. इसका खुलासा सिक्‍योरिटी रिसर्च फर्म सायफर्मा ने किया है.

Covid 19 Test, Phishing, Hacker Group, Lazarus : कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे भारत और अमेरिका सहित छह बड़े देश एक और खतरे की जद में हैं. उत्‍तर कोरिया का हैकर ग्रुप लैजारस इन देशों में लोगों को कोविड 19 से संबंधित राहत कार्य के नाम पर ठगने की योजना बना रहा है. इसका खुलासा सिक्‍योरिटी रिसर्च फर्म सायफर्मा ने किया है.

सायफर्मा ने कहा है कि ये हैकर्स लोगों को ठगने के लिए बड़ा फिशिंग अटैक करने की ताक में है. इसमें लोगों को बड़ी संख्‍या में फर्जी ईमेल भेजे जाएंगे. एकबारगी देखने में ऐसा लगेगा कि इनका सोर्स ऑफिशियल है.

सायफर्मा के अनुसार, हैकर्स इन ईमेल के जरिये लोगों को फर्जी वेबसाइट पर ले जाएंगे. वहां उनसे निजी और उनकी वित्‍तीय जानकारी मांगी जाएगी. भारत सहित अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया के लगभग 50 लाख यूजर्स इस हैकर्स ग्रुप का निशाना बन सकते हैं.

Also Read: Facebook Dark Web Deal: कौड़ियों में बिका करोड़ों फेसबुक यूजर्स का डाटा, आप बरतें यह सावधानी

सायफर्मा ने जानकारी दी है कि कई महाद्वीपों में छह टार्गेट वाले देशों में एक कॉमन फैक्टर है- इन देशों की सरकारों ने कोविड 19 महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था को स्थिर करने के लिए व्यक्तियों और व्यवसायों को महत्वपूर्ण वित्तीय सहायता का ऐलान किया है.

वहीं, भारत ने भी कोरोना महामारी के प्रभाव को देखते हुए 20 लाख करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है. सायफर्मा ने कहा, लैजारस ग्रुप की ओर से अपने फिशिंग हमले में सरकारी एजेंसियों, विभागों और ट्रेड एसोसिएशंस को निशाना भी बनाया जा सकता है.

हैकर्स ने भारत में 20 लाख निजी ईमेल आईडी होने का दावा किया है. हैकर्स दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई और अहमदाबाद के लोगों को मुफ्त कोविड 19 जांच के लिए ईमेल भेज सकते हैं. इसके बदले में उनसे निजी और वित्‍तीय जानकारी ईमेल के जरिये मांगी जा सकती है. ऐसे में हमारी सलाह है कि आप भी सतर्क रहिए.

Also Read: Truecaller Data Leak: 4.75 करोड़ भारतीयों के ट्रूकॉलर रिकॉर्ड बिक्री के लिए पेश

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel