2024 Maruti Suzuki Swift: मारुति की हैचबैक कार खरीदने की चाहत रखने वालों का इंतजार खत्म हो गया है. देश में आम आदमी के लिए कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने भारतीय बाजार में 2024 स्विफ्ट के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. इसे आप 11,000 रुपये की टोकन मनी पर बुक करा सकते हैं. इस हैचबैक को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या फिर या एरेना डीलरशिप के माध्यम से बुक कराया जा सकता है. हैचबैक की चौथी पीढ़ी भारतीय बाजार में 9 मई को लॉन्च होने की संभावना है. नई स्विफ्ट को 2024 मॉडल में कुछ बड़े अपडेट मिलेंगे.
मारुति ने स्विफ्ट की 29 लाख इकाइयां बेचीं
बताते चलें कि स्विफ्ट के पहली पीढ़ी वाले मॉडल को लॉन्च करने के बाद से मारुति सुजुकी इंडिया ने इसकी अब तक करीब 29 लाख से अधिक इकाइयों की बिक्री कर दी है. इसकी बुकिंग का ऐलान करते हुए मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी, विपणन और बिक्री पार्थो बनर्जी ने कहा कि स्विफ्ट मारुति सुजुकी के लिए एक प्रतिष्ठित ब्रांड रहा है, जो बदलते समय के साथ ग्राहकों की अपेक्षाओं को फिर से परिभाषित करने के लिए विकसित हुआ है. इसका 29 लाख मजबूत ग्राहक आधार और कई पुरस्कार और प्रशंसा इस बात का प्रमाण हैं कि प्रतिष्ठित स्विफ्ट कैसे लगातार मजबूत होती गई है.
हादसे को हदसाने आ गई Tata की यह नई कार, इस तकनीक से है लैस
जॉय ऑफ मोबिलिटी के लिए तैयार है स्विफ्ट
उन्होंने कहा कि एपिक न्यू स्विफ्ट कम उत्सर्जन के साथ पर्यावरण अनुकूल की नए जमाने की अपेक्षाओं को संतुलित करते हुए अपने बहुचर्चित स्पोर्टी डीएनए पर कायम है. हमेशा की तरह अगली पीढ़ी की स्विफ्ट प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में नए मानक स्थापित करने और अपने आप में ‘जॉय ऑफ मोबिलिटी’ की अवधारणा को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है.
कैसा होगा न्यू मारुति स्विफ्ट का डिजाइन
2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट में कई प्रकार के वेरिएंट और रंग विकल्प पेश किए जाने की उम्मीद है. इसका डिजाइन एक विकासवादी शैली को प्रदर्शित करेगा, जिसमें नई ग्रिल, बंपर, अलॉय व्हील्स, शार्क-फिन एंटीना और बहुत कुछ जैसे अपडेट शामिल होंगे. पीछे के दरवाजे के हैंडल अब पारंपरिक हैंडल से बदल दिए जाएंगे. हालांकि, पहले इसमें सी-पिलर पर लगाए गए थे.
रांची में रातभर हिरनी जैसी नाचती रही महिंद्रा थार 5-डोर, आपने देखा क्या?
न्यू मारुति स्विफ्ट का इंटीरियर
जहां तक न्यू मारुति स्विफ्ट के इंटीरियर की बात है, तो इसके केबिन अपग्रेड में एक फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए एक बड़ी एमआईडी यूनिट शामिल होगी. उम्मीद है कि नया मॉडल नई सीट अपहोल्स्ट्री और एलीमेंट्स के साथ आएगा. इसके अलावा, इंटीरियर का डिजाइन बलेनो से थोड़ा प्रेरित है.
न्यू मारुति स्विफ्ट का इंजन
इसके अलावा, न्यू मारुति स्विफ्ट में 1.2-लीटर के-सीरीज मोटर की जगह नया 1.2-लीटर जेड-सीरीज पेट्रोल इंजन मिलेगा. इसके सीएनजी वेरिएंट के साथ मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स विकल्प उपलब्ध होंगे. ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए मारुति इसके टॉप वेरिएंट भी पेश कर सकती है.