नयी दिल्ली : अग्रणी जापानी टेक्नोलॉजी ब्रांड सैंसुई ने किफायती स्मार्टफोन हॉराइजन वन लांच किया. यह भारत के सबसे बड़े इ-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा. देश के तमाम लोगों को सारी सुविधाओं से सुसज्जित स्मार्टफोन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अपने-अपने क्षेत्र की इन दो बड़ी कंपनियों ने 4जी वीओ एलटीइ संचालित फोन 3999 रुपये के किफायती कीमत पर लांच किया है.
क्या है खास
स्मार्टफोन में वन जीबी रैम, 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर प्रोसेसर, 64 जीबी का एक्पेंडेबल मेमोरी, ड्युअल एलइडी के साथ 5एमपी रीयर कैमरा, सेल्फी फ्लैश के साथ 3.2 एमपी फ्रंट कैमरा और 2000 एमएच लि-ऑयन बैटरी की सुविधा दी गयी है. लांच के मौके पर सैंसुइ मोबाइल्स के सीओओ अभिषेक मालपानी ने कहा कि भारतीय बाजार में किफायत कीमत पर बढ़िया फीचर्स वाले 4जी फोन पेश करते हुए खुशी हो रही है.