नयी दिल्लीः ओपो एन वन मिनी के भारत में लांच हो चुका है. इसकी कीमत 26990 रखी गयी है. कंपनी इस फोन के लांच की पूरी तरह तैयारी के सथ किया कंपनी सोशल साइट पर एक कॉनटेस्ट का आयोजन भी किया जिसमें तीन विजेताओं को चुनकर आकर्षक ईनाम दिये गये. ओपो एन वन मिनी छोटे स्मार्टफोन( 5 इंच डिस्प्ले) में सबसे बेहतरीन फोन में से एक है.
इस फोन में एक खूबी जो आपका ध्यान खींच सकती है वह इसका कैमरा है. इस कैमरे को आप किसी भी एंगल में घुमा सकते हैं. इसके अलावा इसमें नोकिया एक्सप्रेस म्यूजिक की सुविधा भी है. एन वन मिनी कैमरा फोन के सेक्सन में सबसे बेहतरीन फोन है खासकर सेल्फी लेने के लिए यह फोन शानदार है. इसमें फ्लैश है जिससे कम रौशनी में भी शानदार पिक्चर क्लिक की जा सकती है.ओपो स्मार्टफोन में दो जीबी रैम और क्वाडकोर प्रोसेसर है जिस इस फोन को फास्ट स्पीड देता है.इस फोन में एंड्रायड को ऑपरेटिंग सिस्मट है. इस फोन की बिक्री ऑनलाइन के साथ- साथ दुकानों पर भी होगी.