नयी दिल्ली : दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी ए9 भारत में लॉन्च कर दिया है. 4 रियर कैमरोंवाला यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है.
इसकी खूबियों की बात करें, तो गैलेक्सी ए9 हैंडसेट 6.3 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले, एंड्रॉयड 8.0 ओरियो सपोर्ट, फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, 6GBरैम/8GBरैम, 128 जीबी स्टोरेज और 512GB एक्सपैंडेबल मेमोरी के साथ आता है.
बात करें कैमरे की, तो Samsung Galaxy A9 (2018) फोन में 24MP+10MP+8MP+5MP के चार रियर कैमरे दिये गये हैं. सेल्फी के लिए फोन में 24MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Galaxy A9 में f/1.7 अपर्चर के साथ 24MP का प्राइमरी कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 10MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है. इसके अलावा, 120 डिग्री लेंस और f/2.4 अपर्चर वाला 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5MP का डेप्थ कैमरा भी दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.2 है. 24MP के सेल्फी कैमरा में f/2.0 अपर्चर दिया गया है.
यह स्मार्टफोन बिक्सबी असिस्टेंट, फेस अनलॉक और सैमसंग पे के साथ आता है. इसके अलावा, फोन में 3800mAh की बैटरी दी गयी है. यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी, VoLTE, वाईफाई, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे बेसिक फीचर्स दिये गये हैं.
Samsung Galaxy A9 के 6GB रैम/128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की भारत में कीमत 36,990 रुपये और 8GB रैम/128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 39,990 रुपये है. यह ब्लैक, ब्लू और पिंक कलर में उपलब्ध होगा. HDFC बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर ग्राहकों को 3,000 रुपये कैशबैक भी दिया जाएगा. भारत में इसकी प्री-बुकिंग 20 नवंबर से शुरू होचुकी है और इसकी बिक्री 28 नवंबर से शुरू होगी.
बाजार के जानकारों की मानें, तो नये Samsung Galaxy A9 का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus 6T से होगी, जिसकी कीमत भारत में 37,999 रुपये से शुरू होती है.