दक्षिण कोरिया की टेक कंपनी एक और स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ऑन-8 लॉन्च करने की तैयारी में है. उम्मीद है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 18,000 रुपये से कम होगी. फोन में चार जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होगी. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है. यह हैंडसेट एंड्रॉयड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा. फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल और रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 16 मेगापिक्सल और पांच मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर होंगे. वहीं सेल्फी के लिए इस
स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. सैमसंग गैलेक्सी ऑन8 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया जा सकता है. बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है, वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 3,500 एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है. इस फोन में 4जी वीओएलटीई, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं.