वॉशिंगटन : वैज्ञानिकों ने कम लागत वाली एक नयी सुरक्षा प्रणाली विकसित की है. यह प्रणाली उंगलियों के कंपन के आधार पर व्यक्ति को सटीक ढंग से पहचान कर उन्हें स्मार्ट घरों, कारों और उपकरणों तक पहुंच दे सकती है. स्मार्ट एक्सिस प्रणाली को वाइबराइट कहा जाता है. जब उंगलियां किसी ठोस सतह को छूती है तो यह प्रणाली यूजर को सत्यापन की इजाजत देती है.
इसे अमेरिका की रुटगर्स यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने विकसित किया है. यह प्रणाली पासकोड, व्यवहार और शारीरिक गुणों को मिलाकर बनायी गयी है. यह कंपन संकेतों पर आधारित है. यह परंपरागत पासवर्ड आधारित प्रणालियों से अलग है. यह बायोमेट्रिक आधारित प्रणालियों से भी अलग है जिनमें टच स्क्रीन, फिंगरप्रिंट रीडर या अन्य महंगे हार्डवेयर शामिल हैं जिन्हें लेकर सुरक्षा संबंधी चिंता बनी रहती है.
यूनिवसिटी के प्रोफेसर यिंगयिंग चेन ने कहा, हर किसी की उंगली की हड्डी का ढांचा अनोखा होता है, हर किसी की उंगली सतह पर अलग-अलग दबाव बनाती है. सेंसर शारीरिक और व्यवहार संबंधी अंतर को पहचान कर सटीक व्यक्ति की पहचान कर सकते हैं.