जमशेदपुर/चाईबासा : गत 27 जनवरी से उपायुक्त कार्यालय के समक्ष चल रहा इंजीनियरिंग छात्रों का आमरण अनशन छठे दिन शनिवार को समाप्त हो गया. कोल्हान विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार ने छात्रों को बताया कि विश्वविद्यालय में स्थायी रूप से कुलपति की नियुक्ति नहीं होने के कारण परेशानी हो रही है.
वहीं सिंडिकेट सदस्य की हैसियत से वह छात्रों की मांगों को आगामी सिंडिकेट मीटिंग में रखेंगे. ग्रेस मार्क्स व स्पेशल एक्जाम की व्यवस्था लागू करने के लिए मीटिंग में यथासंभव प्रयास करेंगे. इसके साथ ही अनशनकारी छात्रों को गत 22 जनवरी को संपन्न एक्जामिनेशन बोर्ड मीटिंग के निर्णयों व संबंधित अधिसूचना से अवगत कराया. इसके बाद डॉ राजीव, सिटी डीएसपी केएन चौधरी, सिंडिकेट सदस्य अमिताभ सेनापति ने छात्रों को जूस पिला कर अनशन तोड.वाया. के फिरोज खान, सोनू ठाकुर आदि उपस्थित थे.