नयी दिल्ली : म्यूचुअल फंड कंपनियों का आइटी कंपनियों के शेयरों में निवेश अप्रैल के अंत तक 34,000 करोड रुपये रहा जो चार महीने का निम्न स्तर है. वहीं पिछले साल अप्रैल में इक्विटी फंड मैनेजर्स का साफ्टवेयर या आइटी शेयरों में निवेश 24,438 करोड रुपये था.
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, कोष प्रबंधक अब आइटी खंड के बजाय वाहन तथा पूंजीगत वस्तुओं पर ध्यान दे रहे हैं. आइटी खंड ज्यादा वैश्विक कारकों पर निर्भर है. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के आंकडों के अनुसार आइटी शेयरों में कुल निवेश अप्रैल, 2015 में 34,100 करोड रुपये का रहा, जो इससे पूर्व महीने में 36,121 करोड रुपये था.
दिसंबर, 2014 के बाद से साफ्टवेयर शेयरों में आबंटन सबसे कम है. उस समय इस क्षेत्र में म्यूचुअल फंड निवेश 33,970 करोड रुपये रहा था. बैंक के बाद आइटी दूसरा पंसदीदा निवेश क्षेत्र है. बैंकों में म्यूचुअल फंड कंपनियों का 74,180 करोड रुपये लगा है. इसके अलावा औषधि कंपनियों में 27,587 करोड रुपये, वाहन में 24,544 करोड रुपये तथा वित्त में 22,425 करोड रुपये का निवेश है.