10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में फायरिंग बम विस्फोट, दहशत

बिरौल : थाना क्षेत्र के नेउरी गांव में सोमवार की सुबह दो गुटों में भूमि विवाद को लेकर भंयकर तनाव हो गया. इसको लेकर तीन राउंड फायरिंग की गयी वहीं बम विस्फोट कर दहशत भी फैलाया गया. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस […]

बिरौल : थाना क्षेत्र के नेउरी गांव में सोमवार की सुबह दो गुटों में भूमि विवाद को लेकर भंयकर तनाव हो गया. इसको लेकर तीन राउंड फायरिंग की गयी वहीं बम विस्फोट कर दहशत भी फैलाया गया. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं.
जानकारी के अनुसारी नेउरी गांव में सोमवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में भयंकर तनाव हो गया. तनाव के दौरान तीन राउंड फायरिंग की गयी. जबकि बम बिस्फोट भी किया गया.
धमाके से पूरे गांव में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है. मौके पर पहुंचे बिरौल थाना की पुलिस ने आठ वर्ष पूर्व भूमि विवाद में गोलीबारी एवं बम विस्फोट कांड में नामजद आरोपी प्रदीप झा और दिलीप झा को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया. सोमवार को भी पशुपति झा एवं प्रदीप झा व दिलीप झा के बीच यह विवाद हुआ है. पुलिस के पहुंचने के पहले ही मामला तो शांत हो गया, लेकिन स्थानीय लोग फिर भी दहशत में हैं.
मालूम हो कि सोमवार की सुबह सात बजे दो पक्षों के बीच भूमि विवाद के मामले में आपसी रंजीश बढ गयी है. इसमें दोनो पक्षों ने लाठी और गोलीबारी के साथ ही बम विस्फोट किया है. इसकी सूचना एक पक्ष की ओर से दरभंगा एसएसपी को मोबाइल पर दी गयी.
इस मामले को एसएसपी ने गंभीरता से लेते हुए तुरंत बिरौल थाना की पुलिस को घटना स्थल पर पहुंचने को कहा. बिरौल पुलिस की आनन फानन में घटनास्थल पर पहुंच गयी. हालांकि तब तक मामला शांत हो चुका था. इधर बिरौल पुलिस ने भूमि विवाद मामले में ही आठ वर्ष से फरार आरोपी को घटना स्थल से दबोच लिया और उसे जेल भेज दिया है.
इधर दोनों पक्षों ने बिरौल थाने को घटना के बारे में शिकायत की है. जिसमें बम धमाके का आरोप भी एक दूसरे पर लगाया गया है. इस बाबत पूछे जाने पर बिरौल के डीएसपी मुकुल रंजन ने बताया कि बम विस्फोट की घटना हुई थी. दोनों पक्षों की ओर से थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.
उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. ज्ञात हा कि करीब आठ वर्ष पहले इसी भूमि को लेकर विवाद हुआ था. दोनों पक्ष आपस में भीड़ गये थे. गोली और बम भी बिस्फोट किये गये थे. जिसमें दोनों के लोग जख्मी हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें