12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठनका से एक मरा, एक रेफर

झाझा: मंगलवार को आयी तेज आंधी व बारिश में सिकंदरा थाना क्षेत्र के मिर्जागंज में वज्रपात से एक किशोर की मौत व बरहट के नया गांव युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं झाझा-जमुई मुख्य सड़क के किनारे स्थित एक आम का पेड़ एक मकान पर जा गिरा. जिससे मकान का अगला हिस्सा बुरी […]

झाझा: मंगलवार को आयी तेज आंधी व बारिश में सिकंदरा थाना क्षेत्र के मिर्जागंज में वज्रपात से एक किशोर की मौत व बरहट के नया गांव युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं झाझा-जमुई मुख्य सड़क के किनारे स्थित एक आम का पेड़ एक मकान पर जा गिरा. जिससे मकान का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया तथा इसमें रह रहे गृहस्वामी के अलावा अन्य सदस्य बाल-बाल बच गये. घटना की सूचना प्रखंड स्तर के अधिकारियों को दे दी गयी है.

जानकारी के अनुसार सोमवार की संध्या को आयी तेज आंधी एवं बारिश में प्रखंड क्षेत्र के जामुखरैया पंचायत अंतर्गत बेनीबांक निवासी रंजीत मंडल के घर के समीप लगा आम का पेड़ उसके घर पर गिर गया. घटना के वक्त सभी सदस्य घर के दूसरे भाग में थे. गृहस्वामी बताते हैं कि वृक्ष के गिरने से घर का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. भगवान का लाख-लाख शुक्र है कि इसके चपेट में घर का कोई सदस्य नहीं आया. साथ ही बताया कि उक्त घटना के बाद क्षतिग्रस्त घर में रहना भी मुश्किल हो गया है.

वहीं दूसरी ओर विगत शनिवार को आये भूकंप के झटके से एकडारा निवासी लखन मंडल, प्रमोद मंडल का खपरैल भी मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. सभी सदस्य घर को खाली कर बरामदे पर शरण लिये हुए हैं. घटना की जानकारी उक्त पंचायत के बिंदेश्वरी मंडल, कमलेश्वरी मंडल, कन्हैयालाल, रामचंद्र मंडल आदि ने प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को दिया है. इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली है. अंचलाधिकारी द्वारा जांच कर यथोचित कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें